
आज के दौर में जिस तेजी के साथ पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं ये देखते हुए तो लग रहा है कि एक समय में आकर आम आदमी के लिए कार चलाना बहुत ज्यादा महंगा सौदा हो जाएगा। जी हां अगर आप भी ईंधन की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं और कार चलाने में दिक्कत आ रही है तो अब आपको ज्यादा टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। भारत में एक ऐसी कार का आविष्कार कर दिया गया है जो कि बेहद कम खर्च में अधिक माइलेज देगी और पर्यावरण में बिल्कुल भी प्रदूषण नहीं करेगी। उत्तर प्रदेश के आगरा के एसीई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्रों ने एक सोलर पैन वाली कार बनाई है जो कि पेट्रोल, डीजल या सीएनजी से नहीं चलेगी बल्कि सोलर पैनल से चलेगी।
ये भी पढ़ें- दमदार पावर से लैस होगी Isuzu D-Max Power, लॉन्चिंग से पहले यहां जानें फीचर्स
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 900 वॉट पावर की मोटर लगाई गई है, जो कि 1 बार में 3 लोगों को बैठाकर चल सकती है। अधिकतम स्पीड की बात की जाए तो ये कार 30 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।
ये भी पढ़ें- कार के ऑटोमैटिक AC ऐसे करें इस्तेमाल, मिनटों में होगी जबरदस्त कूलिंग
ये छात्र लंबे समय से इस को लेकर काम कर रहे थे और बीते शुक्रवार को इस कार की टेस्टिंग की गई। सोलर एनर्जी से चलने वाली नीजन (नेक्स्ट जेनरेशन) नाम वाली इस कार की टेक्नोलॉजी को कॉलेज पेटेंट कराना चाहता है। छात्रों ने इस कार को उन लोगों के लिए तैयार किया है जो अधिक खर्च होने की वजह से कार खरीद नहीं पाते हैं। ये कार पर्यावरण के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है और बहुत ही ज्यादा किफायती भी है।
ये भी पढ़ें- मारुति वैन को जनरेटर बनाकर चला दिया ट्यूबवेल, डीजल से 3 गुना कम खर्च में हो रही है खेतों की सिंचाई
कार बनाने में खर्च
इस कार में 4 बैटरियां लगाई गई हैं, इस कार को 5 वर्ष तक सिर्फ 16 हजार रुपये के खर्च पर प्रतिदिन 30 किमी के करीब चलाया जा सकता है। अगर एक दिन के 30 किमी का खर्च देखा जाए तो सिर्फ 9 रुपये है। इस कार में 80 हजार रुपये खर्च करके सोलर सिस्टम लगाया गया है।
कितना आएगा खर्च
इस कार को चलाने का खर्च बहुत ज्यादा कम है, क्योंकि इस कार को सिर्फ 9 रुपये खर्च करके 30 किमी चलाया जा सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2K0dbNa
No comments:
Post a Comment