We provide all news about vacancies,automobile,tech news, national and international news update, entertainment news, filmy gossips, Bollywood Hollywood etc.

Boxed Width - True/False

Breaking

Wednesday, June 20, 2018

ड्राइवर का ख्याल रखती है ये कार, टी-ब्रेक से लेकर ट्रैफिक में कैसे चलाए ये बताती है

साउथ कोरिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई की कार पूरी दुनिया में बिकती हैं और भारत में इसकी कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। जी हां हुंडई के भारत में बहुत से मॉडल्स बिकते हैं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद भी किया है। अब भी हुंडई की कुछ कारें हैं, जिन्हें भारत में पेश नहीं किया गया है और उन्हीं में से एक कार आई30 भी है जो अब तक भारत की सड़कों पर नहीं चल पाई। अब आप ये सोच रहे होंगे कि हम आपको इस कार के बारे में क्यों बता रहे हैं? जी हां इस कार में कुछ ऐसी खासियत हैं, जिनके बारे में जानने के बाद आपको ये कार बहुत ज्यादा पसंद आ जाएगी। हो सकता है कि इस कार को भविष्य में भारत में भी लॉन्च कर दिया जाए। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके खास फीचर्स।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में इंजन के तीन विकल्प दिए गए हैं पहला इंजन 1.0 लीटर पेट्रोल है दूसरा इंजन 1.4 लीटर पेट्रोल और डीजल विकल्प के साथ आता है और तीसरा इंजन 1.6 लीटर पेट्रोल और डीजल विकल्प के साथ आता है। 6 स्पीड गियर बॉक्स वाली इस कार में सेफ्टी के लिए (AEB) यानी ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग दिए गए हैं।

हुंडई आई30 में एक सनरूफ दिया गया है जो कि आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में (DAA) ड्राइवर अटेंशन असिस्ट फीचर्स है, जो कि कार चलाते वक्त ड्राइवर का पूरा ख्याल रखता है और कार से संबंधित सभी जानकारी देता रहता है।

ये भी पढ़ें- दमदार पावर से लैस होगी Isuzu D-Max Power, लॉन्चिंग से पहले यहां जानें फीचर्स

कार ड्राइविंग को चेकर करता है daa
अगर आप गलत ड्राइविंग कर रहे हैं तो ट्रैफिक में चलाने, डीएए स्टीयरिंग मोड़ने, एक्सीलेटर दबाने, गियर का बदलना और ब्रेक लगाने के बारे में बताता रहता है। डीएए फीचर ड्राइवर को कार चलाते वक्त कोई गलती नहीं करने देता है और जब उसके लगता कि ड्राइवर गलती कर रहा है तो उसे टी-ब्रेक के लिए कहता है। अगर ड्राइवर स्पीड लिमिट से तेज कार चला रहा है तो स्पीड को घटाने और बढ़ाने के लिए कहता है। आस-पास चल रही कारों को सेंसर के जरिए देखकर बताता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2M0sSVk

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot