
नई दिल्ली: कार चोरी की घटनाएं अक्सर सुनने में आती हैं।जैसे-जैसे कार की सिक्योरिटी एडवांस हो रही है।वैसे-वैसे कार चोर भी स्मार्ट होते जा रहे हैं। आजकल कार चोरी के लिए चोर high tech डिवाइसेज का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस तरह के डिवाइस रीमोट चाबी और कार की रेडियो फ्रीक्वेंसी को रोकने और कॉपी करने का काम करते हैं।
इस तरह के डिवाइसेज का इस्तेमाल पहले वर्क शॉप्स पर गलती से चाभी अंदर छूट जाने पर या गाड़ी लॉक हो जाने पर होता था लेकिन अब चोरों ने इनका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इस तरह के डिवाइसेज कार का इंजन शुरू करने से लेकर कार के कंप्यूटर सिस्टम को यूज करने तक सारा काम कर सकते हैं।
काफी महंगे होते हैं ये डिवाइस
इन डिवाइस की कीमत काफी ज्यादा होती है लेकिन महंगी गाड़ी चुराने के लिए चोर इनका इस्तेमाल करते हैं। 30000 से लेकर कुछ लाख तक की कीमत वाले ये डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से खरीदे जा सकते हैं।
कॉलेज स्टूडेंट्स को महज 5000में बाइक दे रही है ये तीन कंपनियां, आज ही करें बुक वरना हो जाएगी देर
ये डिवाइसेज रिमोट की और कार के बीच रेडियो फ्रीक्वेंसी को रोक देते हैं।
रीमोट और कार के सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के बीच की security key को सिस्टम या कंप्यूटर पर कॉपी किया जाता है और इसे कार को अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सिस्टम की से कोड को कॉपी करता है और इसके बाद कार में लगे कंप्यूटर ऑपरेशन्स को रोकते हुए नई चाबी को बनाता है।
अपनाएं ये आसान तरीका कार का माइलेज बढ़कर हो जाएगा दोगुना
ऐसे पहचानें-
- इस तरह की चोरी रोकना बेहद मुश्किल होता है लेकिन फिर भी अगर आपको लगता है कि आपकी कार के कम्प्यूटराइज ऑफरेशन्स में प्रॉब्लम आ रही है तो गाड़ी को पार्क करने से पहले ध्यान दें।
- गाड़ी को अकेला न छोड़ें और तुरंत गाड़ी का लॉक चेंज करने की दिशा में कदम उठाएं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HWn1hb
No comments:
Post a Comment