
आज के समय में दुनिया में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारें लॉन्च होती रहती हैं, सभी कंपनियां खुद को शीर्ष पर रखने के लिए नई टेक्नोलॉजी ईजाद कर रही हैं। इसी बीच चीन के इंजीनियर ने फ्यूचर टू-व्हीलर कार बनाकर तैयार की है। इस टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक कार को चीन में टेस्ट किया जा रहा है। ये इलेक्ट्रिक कार 1961 में बने फोर्ड के एक कार मॉडल पर बेस्ड है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
zhu lingyun ने इस कार को डिजाइन किया है। 1961 मॉडल फोर्ड गेयरॉन (Ford Gyron) के जैसे डिजाइन वाली इस कार में स्टीयरिंग व्हील और एक्सीलेरेटर के लिए पेडल भी नहीं है। इस कार को कंट्रोल करने के लिए एक कम्प्यूटर माउस और 24 इंच की स्क्रीन दी गई है। इस कार में ऐसा सिस्टम दिया गया है, जिससे ये कार अपने आप चल सकती है।
चीन की बीजिंग लिंगयुन इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी (Beijing Lingyun Intelligent Technology) कंपनी इस को दुनिया में अधिक से अधिक लोगों के चलाने लायक बनाना चाहती है। इस कार को बनाने वाले Zhu ने कहा कि ये कार आने वाले समय में शहरी ट्रांसपोर्ट में काफी ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली है। ये एक ऐसी टू-व्हीलर कार है जो कि बहुत ज्यादा एनर्जी बचाएगी और इसे बहुत ज्यादा आसानी से चलाया भी जा सकता है। ये एक ऐसी कार है जो स्कूटर भी है और कार भी है।
ये भी पढ़ें- इस Royal Enfield में लगा है कांच का फ्यूल टैंक, बाहर से नजर आता है पेट्रोल
इस को बनाने वाले ने सबसे पहले फोर्ड गेयरॉन के बारे में ठीक प्रकार से पूरी जानकारी ली और फिर तय किया कि क्या करना है और कैसे करना है। साल 2014 में अपनी एक स्टार्टअप कंपनी शुरू कि जिसका नाम Lingyun रखा और शुरुआत में उसमें 3 कर्मचारियों को शामिल किया। फिलहाल कंपनी 60 मिलियन डॉलर की हो चुकी है और कार बनाने के लिए तैयार है। मिली जानकारी के अनुसार, ये कार बाजार में साल 2020 तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MGjRlA
No comments:
Post a Comment