जेसन मोमोआ की फिल्म 'एक्वामैन' ने भारत में अपनी रिलीज के बाद से 39 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 'एक्वामैन' ने 18 दिसम्बर तक 39.23 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
वार्नर बद्र्रस की यह फिल्म अमेरिका में रिलीज से एक सप्ताह पहले भारत में 14 दिसंबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू में रिलीज हुई है।
कहानी
फिल्म की कहानी समुद्र के इर्द गिर्द घूमती है। अमरीका में एक लाइट हाऊस का रखवाला थॉमस एक दिन समंदर में आए एक तूफान के दौरान समंदर के एक राज्य अटलांटिस की मल्लिका अटलाना की जान बचाता है, जो अपने देश से भाग कर आई है। दोनों में प्यार हो जाता है और उनके एक बेटे आर्थर का जन्म होता है। उनके बेटे आर्थर के पास समुद्री जीव-जंतुओं से बात करने की ताकत है। कुछ समय बाद अटलांटिस के राजा को अटलाना की खबर लग जाती है और वह उसे गिरफ्तार करने सैनिक भेजता है। ऐसे में अपने बेटे और पति की हिफाजत की खातिर अटलाना अपने देश लौट जाती है। वह अपने बेटे की जिम्मेदारी अपने खास सलाहकार वुल्को को देकर जाती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EE05Gm
No comments:
Post a Comment