We provide all news about vacancies,automobile,tech news, national and international news update, entertainment news, filmy gossips, Bollywood Hollywood etc.

Boxed Width - True/False

Breaking

Wednesday, June 20, 2018

अपनाएं ये आसान तरीका कार का माइलेज बढ़कर हो जाएगा दोगुना

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं। ऐसे में गाड़ी निकालने से पहले ही गाड़ी वालों के माथे पर बल पड़ने लगते हैं क्योंकि इसका सबसे ज्यादा असर उनकी जेब पर पड़ता है।अब पेट्रोल के प्राइस को तो हम कंट्रोल नहीं कर सकते लेकिन गाड़ी के माइलेज को बढ़ाने का तरीका जरूर बता सकते हैं। जिससे आपकी जेब का बोझ थोड़ा हल्का हो जाएगा। ये तरीके बेहद आसान हैं आपको किसी भी तरह की कोई डिवाइस नहीं लगानी बस छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा।

सही गियर में गाड़ी चलाएं-

गाड़ी चलाते समय गियर का हमेशा ध्यान रखें। सही स्पीड पर सही गियर लगाएं। ऐसा न करने से इंजन सिस्टमैटिकली काम नहीं करता और ज्यादा प्रेशर की वजह से ज्यादा तेल पीता है। इसलिए जरूरी है कि गियर ठीक रखें जरूरी हो तो टॉप गियर में चलाएं।

कॉलेज स्टूडेंट्स को महज 5000 में मिल रही शानदार bike, ये तीन कंपनियां दे रहीं ऑफर

सर्विसिंग-

गाड़ी की रेग्युलर सर्विसिंग कराएं। इससे कोई बड़ी प्रॉब्लम होने से पहले ही पता चल जाएगा।इसके अलावा रेग्युलर सर्विसिंग कराने से गाड़ी के सारे पार्ट्स स्मूदली काम करते हैं और गाड़ी के इंजन पर प्रेशर नहीं पड़ता है।

car mileage

एयर प्रेशर

टायर के प्रेशर पर न सिर्फ आपका सफर बल्कि गाड़ी के इंजन की हेल्थ भी डिपेंड करती है। इसलिए टायर का एयर प्रेशर हमेशा ठीक रखें । कम रखने पर इंजन को उसे खींचने में ज्यादा प्रेशर लगेगा। ज्यादा प्रेशर का मतलब है ज्यादा ईंधन। वहीं अगर टायर में हवा ज्यादा रखेंगे तो ड्राइव के दौरान वह ज्यादा उछड़ेगा और कार की हैंडलिंग भी मुश्किल हो जाती है।

स्वैग का दूसरा नाम है युवराज सिंह की नई Bentley Continental GT, नजरें हटाना होगा मुश्किल

धूप में न पार्क करें

धूप में पार्क करने से गाड़ी पूरी तरह से गरम हो जाती है। ऐसे में एसी चलाना मजबूरी होती है, और एसी का ज्यादा चलना मतलब ईंधन का खपत।गर्मियों में ये ट्रिक हमेशा अपनानी चाहिए।

गाड़ी को मालगाड़ी न बनाएं

जरूरत से ज्यादा सामान लाद देने पर गाड़ी के इंजन पर असर पड़ता है, इसलिए जितना जरूरी हो उतना ही सामान गाड़ी में भरे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2lhyvmP

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot