
अभिनेता जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म 'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड'के साथ रिलीज होगी। गुरुवार को ट्रेलर लॉन्च मौके पर जॉन ने कहा, रिलीज डेट क्लैश होने की चिंता नहीं। जब जॉन से पूछा गया कि क्या रिलीज डेट क्लैश होने से उनकी फिल्म के बिजनेस और अक्षय कुमार से रिलेशन पर कोई प्रभाव पड़ेगा तो उन्होंने कहा, 'अक्षय उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं। मुझे लगता है कि दोनों एक दिन रिलीज हो सकती है और वो चल भी सकती है। दोनों ही फिल्मों को पर्याप्त स्क्रीन्स मिलने की पूरी उम्मीद है।'
दोनों ही फिल्में देशभक्ति की कहानी पर बेस्ड:
इस 15 अगस्त सिनेमाघरों में देशप्रेम की खूब बहार रहेगी। एक तरफ करप्शन मिटाने और बेईमानों को सबक सीखाने के लिए अभिनेता जॉन अब्राहम 'सत्यमेव जयते' फिल्म के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देंगे, तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार फिल्म 'गोल्ड' के साथ हॉकी में स्वतंत्र भारत के पहले गोल्ड मेडल जीतने की कहानी लेकर आएंगे। दोनों ही फिल्में देश के लिए प्रेम की अलग अलग कहानी दिखाएंगी।
'सत्यमेव जयते' की रिलीज नहीं बदलेगी
अक्षय और जॉन दोनों को ही एक्शन स्टार के रूप में जाना जाता है। अब जब इन दोनों स्टार्स की टक्कर एक साथ होगी तो जाहिर है बॉक्स ऑफिस पर चिंगारी भड़केगी। खबर ये भी आ रही थी कि बॉक्स ऑफिस पर मेकर्स इस क्लैश को टालना चाहते हैं क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो दोनों फिल्मों के बिजनेस को नुकसान होगा, लेकिन 'सत्यमेव जयते'के ट्रेलर लॉन्च ईवेंट में यह बात साफ हो गई कि 'सत्यमेव जयते की रिलीज डेट नहीं बदली जाएगी।
जॉन ने भी किया क्लियर
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब मेकर्स से 15 अगस्त को 'गोल्ड' से क्लैश के बारे में सवाल किया गया तो निखिल आडवाणी ने कहा कि हम फाइनली 15 अगस्त को आ रहे हैं, फिल्म की रिलीज डेट बदले जाने का कोई सवाल नहीं है। उधर, इसके जवाब में जॉन अब्राहम ने कहा कि अक्षय मेरे अच्छे दोस्त हैं और हम दोनों की फिल्में एक दिन रिलीज होंगी।

बड़ी स्टारकास्ट से सजी दोनों फिल्में
बता दें कि निर्माता मिलाप झावेरी की इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा मनोज वाजपेयी प्रमुख भूमिका में हैं वहीं जॉन के अपोजिट दिखेंगी आयशा शर्मा। ये उनकी डेब्यू फिल्म है। आयशा शर्मा बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा की बहन हैं। बता करें अक्षय की गोल्ड की तो उनके साथ टीवी स्टार मौनी रॉय डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा कुणाल कपूर, विनीत कुमार सिंह और अमित साध भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
मैं स्क्रिप्ट को देखकर फिल्म का चयन करता हूं
जब जॉन से पूछा गया कि क्या उनके और अक्षय के बीच किसी तरह की प्रतिस्पर्धा है या नहीं तो जॉन ने कहा, 'मैं स्क्रिप्ट देखकर फिल्म का चयन करता हूं। जब मुझे स्क्रिप्ट पंसद आई तो मैंने 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखारण' बनाई और मुझे इसको बनाने के लिए अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली। मुझे कमर्सियल फिल्में देखने में आनंद आता है, इसलिए मैं यह फिल्म कर रहा हूं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KmrboZ
No comments:
Post a Comment