
बॉलीवुड डायरेक्टर अभिषेक चौबे के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सोन चिड़िया’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को छोड़कर फिल्म के लगभग सभी किरदार दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि फिल्म के सभी कलाकार डाकुओं के भेस में नजर आ रहे हैं। वहीं अभिनेता सुशांत सिंह फिल्म में मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं।
फिल्म चंबल की घाटियों पर आधारित-
अभिषेक चौबे के इस फिल्म का पोस्टर ‘बैंडिट क्वीन’ की याद को ताजा कर देता है। हालांकि इस फिल्म की कहानी चंबल की घाटियों में ही शूट हुई है और यह वहीं की कहनी बयां करेगी। इससे पहले अभिषेक शाहिद कपूर, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ और ‘डेढ़ इश्किया’ जैसी शानदार फिल्मों से रुबरु करवा चुके हैं। ऐसे में इस बार तो अभिषेक ने थोड़ा हटकर डाकुओं की दुनिया पर फिल्म बनाया है जो दर्शकों में थोड़ा उत्साह पैदा कर सकती है।

फिल्म में ये स्टार भी नजर आएंगे-
फिल्म इस पोस्टर में तो सुशांत को पहचान पाना बेहद मुश्किल है। पोस्टर को तो देखकर ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर से वह अपने दमदार अभिनय से सबको हैरान कर देंगे। इस फिल्म में ‘दम लगा के हईशा’ की स्टार भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। इससे पहले वह फिल्म 'टॉइलेट-एक प्रेमकथा' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा ही चुकी हैं। जबकि उनके अलावा फिल्म में मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी, आशुतोष राणा, अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। बता दें कि ये फिल्म 8 फरवरी, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

सुशांत सिंह की अपकमिंग फिल्म-
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म के अलावा मूवी ‘केदारनाथ’ में सारा अली खान के साथ दिखाई देने वाले हैं। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी फिल्म ‘एमएस धोनी’ के सीक्वल की भी आने की खबरें सामने आ रही है और खबरों के मुताबिक इस सीक्वल की तैयारी जोरों से चल रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2u7X6hR
No comments:
Post a Comment