कई बार लोगों के साथ ऐसा हो जाता है कि चाबी अंदर ही रह जाती है और कार का दरवाजा बंद कर दिया जाता है। अगर ऐसी स्थिति तब आ जाए जब आपके पास दूसरी चाबी न हो तो सोचिए कैसा होगा। कई बार लोग ऐसी स्थिति में मैकेनिक को बुलाकर लाते हैं जो कि 500 रुपये तक ले लेता है, वहीं कुछ लोग ऐसी स्थिति में शीशा भी तोड़ देते हैं। आज हम आपको ऐसी परेशानी से कैसे निकलें और इस परेशानी का हल बता रहे हैं।
इन सिंपल सी ट्रिक्स को आजमाकर आप दरवाजा खोल सकते हैं। आज के समय में कारों में अलग-अलग प्रकार के लॉकिंग सिस्टम आ रहे हैं, नई कारों में तो रिमोट कंट्रोल और पावर लॉक दिए जाते हैं। कुछ मॉडल्स में मैनुअली खोलने वाले लॉक भी दिए जाते हैं। जहां तक पुरानी कारों की बात होगी तो उन सभी में मैनुअली लॉक्स दिए जाते हैं। कई मॉडल्स में विंडों के पास और कुछ में हैंडल के पास लॉकिंग नॉब होता है।
ये भी पढ़ें- दुनिया की इस शानदार कार को चलाने वाली इकलौती Bollywood एक्ट्रेस हैं प्रियंका चोपड़ा
पहला तरीका
कार का दरवाजा खोलने के लिए डोर पर लगे रबर को किसी स्केल से हटाइए और फिर स्केल को उस जगह में डालिए। इसके बाद दरवाजे में लगा हुआ नॉब खुद ऊपर आ जाएगा।
ये भी पढ़ें- सिर्फ ढाई लाख में मिल रही है ये शानदार कार, 23 kmpl का माइलेज और ये दमदार फीचर्स
दूसरा तरीका
कार के दरवाजे को वायर हैंगर से खोल सकते हैं जैसे वायर हैंगर को मोड़कर उसका हुक बना दीजिए और विंडो की रबर स्ट्रिप के अंदर डालिए और उसके बाद हुक से लॉक को खोलिए। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन आप किसी खर्च से बच जाएंगे और नुकसान भी नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- जितने रंगों की हैं पगड़ियां उतने रंगों की Rolls Royce का मालिक है ये शख्स
तीसरा तरीका
इंफ्लेटेबल वेज की मदद से दरवाजा खोला जा सकता है। इसमें एक टूल से एयरपैक को दरवाजे के ऊपर की तरफ रखिए और उसके बाद एयर पैक में हवा भर दीजिए। हवा भरने से थोड़ी जगह हो जाएगी फिर दरवाजे के अंदर हुक या किसी अन्य चीज की मदद से लॉक को खोल लीजिए। बाजार में ये टूल आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध है।
चौथा तरीका
कार के बंद हुए दरवाजे को खोलने के लिए प्लास्टिक स्ट्रेप का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर जूते का फीता भी इसमें इस्तेमाल किया जा सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JBkTfK
No comments:
Post a Comment