
राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में खाली पड़े 2500 से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। यह भर्ती रिटायर्ड कॉलेज शिक्षकों की पे- माइनस पेंशन के तहत की जा रही है यानी इन पदों पर रिटायर्ड सरकारी शिक्षक ही नियुक्त होंगे। इस संबंध में कॉलेज निदेशालय द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस भर्ती के बाद अब प्रदेश में 1000 से ज्यादा रिटायर्ड शिक्षक सरकारी कॉलेजों में अपनी सेवाएं दे सकेंगे।
पे माइनस पेंशन के आधार पर भर्ती
यह भर्ती पे माइनस पेंशन के आधार पर की जा रही है। इसमें रिटायर टीचरों की विषयवार भर्ती की जा रही है। रिटायर्ड शिक्षकों की नियुक्ति से विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। यह घोषणा सीएम द्वारा बजट सत्र में की गई थी जिसका पालन उच्च शिक्षा विभाग ने अब किया है। इस भर्ती के बाद माना जा रहा है कि अब राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। इसके अलावा आरपीएससी की ओर से भी काॅलेज शिक्षकों के इंटरव्यू जारी हैं। इस वजह से जैसे ही विभाग नए टीचर को नियुक्ति देगा वैसे ही रिटायर्ड टीचर की सेवाएं स्वय: ही समाप्त हो जाएगी।
व्हाट्सएप और ईमेल से कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार कॉलेज प्राचार्य को वाट्सअप और ईमेल से करके आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित कुछ नियम और व्यवस्थाएं इस प्रकार हैं—
— आवेदन करने वाले रिटायर्ड शिक्षक की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
— इस भर्ती के लिए प्रोविजनल पेंशन धारक व्याख्याता आवेदन नहीं करें।
— एक पद पर अधिक आवेदन आने पर सबसे कम उम्र के कनिष्ठ व्याख्याता को नियुक्ति दी जाएगी।
— उम्मीदवार कॉलेज प्राचार्यों को ई—मेल या व्हाट्सएप पर अभी आवेदन कर सकते हैं।
— इस भर्ती के लिए कॉलेज स्तर पर नियुक्ति में 3 सदस्यीय कमेटी काम करेगी।
— कॉलेज में प्राचार्य के पद रिक्त होने पर उप प्राचार्य या वरिष्ठ प्रोफेसर इस संबंध में फैसला लेने के अधिकारी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2vzuTB0
No comments:
Post a Comment