We provide all news about vacancies,automobile,tech news, national and international news update, entertainment news, filmy gossips, Bollywood Hollywood etc.

Boxed Width - True/False

Breaking

Saturday, August 11, 2018

एयर इंडिया में फार्मासिस्ट के पदाें पर वाॅक इन इंटरव्यू

Air India Pharmacist recruitment 2018, एयर इंडिया लिमिटेड ( AIL ) ने फार्मासिस्ट के तीन रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 17 व 20 अगस्त 2018 अायाेजित होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

Air india की विज्ञप्ति के अनुसार Pharmacist के पदाें पर तीन साल के लिए अनुबंध के आधार पर की जाएगी। अावेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

एयर इंडिया में रिक्त पदाें का विवरणः
फार्मासिस्ट - 03 पद

Air india Pharmacist पदाें पर चयनित उम्मीदवार काे वेतनमान - 28,000 रूपए।

अधिकतम अायु सीमा - 50 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें काे नियमानुसार छूट )

एयर इंडिया फार्मासिस्ट के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता व अनुभवः
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा।
- राज्य फार्मेसी काउंसिल के साथ पंजीकृत होना चाहिए। याेग्यता संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन शुल्कः 500 रूपए।

Air india में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रियाः उम्मीदवाराें का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

साक्षात्कार दिनांक व स्थानः
हैदराबाद - 17 अगस्त 2018
Office of AGM - Medical, Air India Ltd., MTC, Central Training Establishment, Ferozguda, Balanager, Beside Air Force Station, Secunderabad - 500011


चेन्नर्इ - 20 अगस्त 2018
Office of Dy.GM-Medical, Air India Limited, Airlines House, Near Meenambakkam Metro Railway Station, Meenambakkam,Chennai-27.

 

एयर इंडिया फार्मासिस्ट recruitment 2018ः

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) में Pharmacist पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) का परिचयः

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (ए ए आई) कुल 125 विमानपत्तनों का प्रबंधन करता है जिसमें 11 अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन, 8 सीमा शुल्क विमानपत्तन, 81 घरेलू विमानपत्तन तथा रक्षा वायु क्षेत्रों में 25 सिविल एंक्लेव शामिल हैं। सुरक्षित विमान प्रचालन हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सभी विमानपत्तनों एवं 25 अन्य‍ स्थानों पर जमीनी अधिष्ठापनों के साथ संपूर्ण भारतीय वायु क्षेत्र एवं समीपवर्ती महासागरीय क्षेत्रों में वायु ट्रैफिक प्रबंधन सेवाएं (ए टी एम एस) भी प्रदान करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Mb09S8

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot