We provide all news about vacancies,automobile,tech news, national and international news update, entertainment news, filmy gossips, Bollywood Hollywood etc.

Boxed Width - True/False

Breaking

Monday, August 6, 2018

IARI walk in interview - SRF , JRF , सेमी स्किल्ड लेबर के पदाें पर भर्ती

इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूट ( IARI ), नई दिल्ली ने सीनियर रिसर्च फेलो , जूनियर रिसर्च फेलो, सेमी स्किल्ड लेबर के 04 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 29 अगस्त 2018 को आयोजित होने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हाे सकते हैं। आवेदन अौर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


विज्ञप्ति के अनुसार इन पदाें पर आवेदकाें का चयन Centre for Conservation and Utilisation of Blue Green Algae Division of Microbiology, ICAR-Indian Agricultural Research Institute New Delhi-1 के लिए किया जाएगा।


ICAR इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूट ( IARI ) में रिक्त पदाें का विवरणः
सीनियर रिसर्च फेलो - 01 पद
वेतनमान - रूपए. 28000 + 30% एचआरए

जूनियर रिसर्च फेलो - 02 पद
वेतनमान - रूपए. 25000 + 30% एचआरए

सेमी स्किल्ड लेबर - 01 पद
वेतनमान - रूपए. 16182/-

शैक्षणिक योग्यता-
SRF/JRF - 60 प्रतिशत अंकों के साथ Microbiology/ Biotechnology में मास्टर डिग्री, या 4 से 5 साल की बैचलर डिग्री के साथ Biotechnology में M.Tech या सांइस की बेसिक डिग्री के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या संबंधित विषय में Ph.D

Semiskilled Labour - कृषि/ Botany/Biology/
Microbiology/Life Science में B.Sc. या Biotechnology में B.Tek।

आयु सीमाः 35 साल ( आरक्षित वर्ग के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

चयन प्रक्रिया - आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करे - इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन भरकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

ICAR IARI SRF , JRF इंटरव्यू का स्थान -

CCUBGA (Near B. P. Pal Auditorium), Division of Microbiology, ICAR Indian Agricultural Research Institute, New Delhi-110012

ICAR IARI SRF, JRF इंटरव्यू की तारीख -
29 अगस्त 2018, सुबह - 10.00 बजे।

नोट - उम्मीदवार इंटरव्यू के समय अपने सभी दस्तावेज मय स्वयं सत्यापित फोटाेकाॅपी साथ लेकर आएं।

ICAR IARI SRF, JRF Recruitment 2018 :

इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूट ( IARI ), नई दिल्ली में सीनियर रिसर्च फेलो , जूनियर रिसर्च फेलो, सेमी स्किल्ड लेबर के 04 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2vIdzdw

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot