
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनियों में से एक मारुति अर्टिगा के बारे में जोर-शोर से चर्चा हो रही है। ज्वाइंट फैमिली कल्चर वाले देश में mpv कार की उपयोगिता आसानी से समझी जा सकती है। मारुति अपनी इस पापुलर कार का ना वर्जन लाने वाला है जो कि 21 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने अर्टिगा 2018 की ऑफिशियली बुकिंग लेना शुरू कर दी है। 11 हजार रुपए में इस कार को बुक किया जा सकता है।
कंपनी ने इस कार को 2012 में भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस कार का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च करने जा रही है जिसमें नए इंजन के साथ कई सारे नए फीचर्स भी एड किए जा रहे हैं। खबर तो ये भी है कि कंपनी नए मॉडल की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी पुराने मॉडल का प्रोडक्शन बंद करने वाला है। चलिए आपको बताते हैं मारुति अर्टिगा की नए लॉन्चि होने वाले मॉडल की कुछ खास बातें जिन्हें जानकर आप भी इस कार को खरीदना चाहेंगे-
दिल्ली की जहरीली हवाओं से बचाएगा ये सस्ता हेल्मेट, जानें कैसे करता है काम
- इस मोस्ट पॉपुलर MPV को कंपनी अपने नए HEARTECT प्लेटफॉर्म पर डिजाइन करने वाली है जिसे स्विफ्ट और डिजायर जैसी कारों में यूज किया जाता है। अर्टिगा को 4 नए वैरिएंट में कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही मारुति अर्टिगा का AMT पेट्रोल वर्जन को भी लॉन्च किया जाएगा।
- नई अर्टिगा में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 104bhp का पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम है यह 5 स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।
- इसके इंटीरियर को भी दोबारा डिजाइन किया गया है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें ABS ,EBD, ड्युअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी एड किए गए हैं। जबकि इसके टॉप वैरिएंट में रियर पार्किंग सेंसर और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2B5Lb8I
No comments:
Post a Comment