
फिल्म मेकर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में बॉलीवुड के तमाम स्टार गेस्ट बनकर पहुंचते हैं। इसी दौरान वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा भी करते हैं। इसी चैट शो में सैफ अली खान अपनी बेटी सारा अली खान के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने कई राज पर से पर्दा उठाया। सैफ ही नहीं बल्कि सारा ने भी कई ऐसी बाते बताई जिसके बारे में कम लोग ही जानते होंगे। सारा ने बताया कि किस तरह उनकी मां अमृता ने उन्हें अपने पिता की दूसरी शादी में शिरकत करने के लिए तैयार किया।

मां ने किया था पिता की दूसरी शादी में जाने के लिए तैयार:
चैट शो के दौरान सारा ने बेहद ही इमोशनल कर देने वाली बात का खुलासा किया। सारा ने बताया, 'मेरी मां ने मुझे खुद अपने हाथों से पिता की दूसरी शादी के दिन पर तैयार किया था। उस दिन सभी ये सोच रहे थे कि मेरी मां ऐसे मौके पर असहज महसूस करेंगी या फिर करीना के लिए ऐसा कुछ होगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था बिलकुल भी नहीं।' सारा ने कहा- 'मेरी मां ने पापा की शादी पर मुझे भेजते हुए कहा था वहां अच्छा समय बिताओ और अपने पिता के लिए वहां रहो।

शादी के दिन सैफ ने अमृता को लिखा था लेटर:
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ ने करन को उनके चैट शो बताया कि उन्होंने शादी के दिन अमृता को एक लेटर लिखा था। इस लेटर में उन्होंने एक्स वाइफ पत्नी अमृता सिंह को उनकी आगे की लाइफ के लिए शुभकामनाएं दी थी। यही नहीं सैफ ने इस लेटर को अमृता के पास भेजने से पहले करीना को भी पढ़ाया था। करीना ने न सिर्फ इस बात का पूरा सपोर्ट बल्कि उन्होंने ही सैफ को कहा था ये लेटर अमृता सिंह को भेजें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Tpi1sA
No comments:
Post a Comment