
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका और निक अगले महीने जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में शादी के बंधन में बंधेंगे। प्रियंका ने अपनी शादी के लिए अपने करीबियों और फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों को इनवाइट किया है। जिसमें रोशन्स, संजय लीला भंसाली, करण जौहर, रानी मुखर्जी, आदित्य चोपड़ा सहित अनेक सेलिब्रेटी शामिल हैं।
खान्स सुपरस्टार्स और अक्षय की उम्मीदें कम
खान्स सुपरस्टार्स और अक्षय कुमार के शामिल होने की उम्मीदें कम ही है। रिपोर्ट के मुताबिक, निक जोनस की साइड से अधिक लोगों शामिल होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका का परिवार और उनकी कजन बहन परिणीति चोपड़ा भी शामिल होंगी। इंडस्ट्री से प्रमुख रूप से ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन शादी में जरूर शामिल होंगे।

अबू और संदीप डिजाइन करेंगे ब्राइडल ड्रेस
हाल ही सम्पन्न हुई दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी में सब्यसाची की डिजाइन की गई ड्रेस पहनीं थी, वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका अपनी शादी में अबू जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की गई ब्राइडल ड्रेस पहनेंगी।

शेरवानी पहनेंगे निक
प्रिंयका के होने वाले पति निक जोनस अपनी शादी में एक पारंपरिक हिंदू दूल्हे के रूप में शेरवानी में नजर आएंगे। हालांकि, अब तक निक की दूल्हे की ड्रेस के डिजाइनर का खुलासा नहीं किया गया है। टाइट सिक्योरिटी के बीच शादी जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में होगी। खबर तो यह भी है कि प्रेस और मीडिया को दूल्हे और दुल्हन की तस्वीरें लेने का मौका दिया जाएगा, लेकिन शादी के वेन्यू के बाहर।
तैयारियों के लिए जोधपुर पहुंची मधु चोपड़ा
हाल ही में प्रियंका की मां अपनी बेटी की शादी की तैयारियों का जायजा लेने जोधपुर पहुंची। वहीं दूसरी तरफ प्रियंका इस दौरान पुरानी दिल्ली में अपनी नई फिल्म 'द स्काई इज पिंकÓ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसकी निर्देशक सोनाली बोस है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2FtZxUH
No comments:
Post a Comment