
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इंडस्ट्री में फैमिली पर्सन के रुप में भी जाने जाते हैं। वह अपने सभी बच्चों अबराम खान, आर्यन खान और बेटी सुहाना के साथ दोस्तों जैसा व्यवहार रखते हैं। हालांकि एक्टर का मानना है कि उन्हें उनके बच्चे एक लूजर मानते हैं।
हाल ही में फिल्म जीरो के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को लेकर भी मीडिया से बातचीत की। उऩ्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि हाल ही में अबराम ने कुछ ऐसा किया जिससे उऩ्हें लूजर जैसा एहसास हुआ।

शाहरुख ने कहा, 'कुछ दिनों पहले मैंने अबराम को अपने पास बैठने को कहा लेकिन उसने मुझे अनसुना कर दिया और वहां से चला गया। मुझे लूजर जैसा महसूस हुआ।' किंग खान ने आगे बताया, 'इस बारे में जब मैंने गौरी को बताया तो उसने कहा कि मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि सुहाना और आर्यन भी मुझे लूजर ही समझते हैं।'

अबराम का बर्थडे गिफ्ट
इस इवेंट के दौरान शाहरुख से मीडिया ने यह भी सवाल किया गया कि उन्हें उनके बर्थडे पर बेटे अबराम ने क्या गिफ्ट दिया। इस पर शाहरुख ने बताया, 'अबराम ने घर पर पड़े एक दिवाली गिफ्ट को लिया और उसे रैप करके मुझे बर्थडे गिफ्ट के रूप में दे दिया।' यह किस्सा सुनकर मीडिया के साथ ही स्टेज पर मौजूद कैटरीना कैफ और अऩुष्का शर्मा हंसने लगे।
बताते चलें कि, 'जीरो' ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को रिलीज की जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CZzQZu
No comments:
Post a Comment