We provide all news about vacancies,automobile,tech news, national and international news update, entertainment news, filmy gossips, Bollywood Hollywood etc.

Boxed Width - True/False

Breaking

Friday, December 14, 2018

एक बार फिर सड़कों पर जलना बिखेरने आ रही है Hero Karizma, जानें कब होगी लॉन्च

नई दिल्ली: एक कहावत है Old is Gold, ये कहावत ऑटोमोबाइल सेक्टर के आज के हालात को देखते हुए एकदम सटीक बैठती है। दरअसल जिस तरह से कंपनियां पुरानी बाइक्स को रीलॉन्च कर रही हैं, वो बेहद इंटरेस्टिंग है। बुलेट, जावा के बाद जहां एक ओर यामाहा ने यामाहा RX100की वापसी की घोषणा की वहीं अब खबर आ रही है कि हीरो भी अपनी पुरानी पॉवरबाइक Karizma को फिर से लॉन्च करने वाला है।

हीरो मोटो कॉर्प इस समय 200 सीसी की एक नई बाइक पर काम कर रही है। खबर है कि कंपनी इस बाइक को Karizma के बैज के साथ लॉन्च कर सकती है। इस बाइक की लॉन्चिंग के बाद कंपनी के पोर्टफोलिया में 200 सीसी सेग्मेंट में कुल चार बाइक्स हो जायेंगी। जैसा कि कंपनी पहले से ही एक्सट्रीम 200 आर, एक्सप्लस 200 और एक्स प्लस 200 टीम को वर्ष 2019 के शुरूआती महीनों में लांच करने जा रही है।

इस नई बाइक में भी कंपनी उसी इंजन का इस्तेमाल करेगी जिसका प्रयोग कंपनी ने अपनी एक्सट्रीम में किया है। इसके अलावा इसमें डायमंड टाइप फ्रेम और बाइक के फ्रंट में 37 एमएम का टेलीस्कोपिक फ्रॉर्क और पिछले हिस्से में प्री एडजेस्टेबल मोनोशॉक का प्रयोग किया जायेगा। हीरो एक्सट्रीम 200 आर में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर युक्त 200 सीसी की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 18.4 पीएस की पॉवर और 17.1 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

आपको बता दें कि भले ही कंपनी इसमें एक्सट्रीम वाला इंजन इस्तेमाल किया है। लेकिन इसकी परफार्मेंस एक्सट्रीम से बेहतर होगी,क्योंकि कंपनी इंजन के ट्यूनिंग में चेंज कर रही है। जिससे इसकी पॉवर और टॉर्क दोनों में ही बदलाव होगा।

hero karizma

बाइक में सिंगल चैनल एबीएस का प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा बाइक में कंपलीट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर का भी प्रयोग कर सकती है। इसके साथ क्लीव ऑन हैंडलबार, एलईडी हेडलैम्प इस बाइक के स्पोर्टी फीचर को और भी बढ़ावा देंगे। लेकिन इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसकी Karizma नेमप्लेट होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हीरो ने 2003 में करिज्मा को लॉन्च किया था। उस दौर में ये बाइक युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय हुई थी। उस समय अपने डिजाइन और लुक में भारतीय बाजार में मौजूद ये पहली ऐसी बाइक थी जिसमें हैवी वाइजर, स्पोर्टी डिजाइन और 200 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया था। सन 2007 में कंपनी ने इस बाइक को अपडेट करके करिज्मा जेडएमआर को पेश किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SRlmzy

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot