रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस बार इस शो में कई बड़े चेहरे नजर आ रहे हैं। बता दें कि टीवी की पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ नजर आ रही हैं। हाल ही में शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी भी इस शो में काफी खतरनाक स्टंट करती नजर आई थीं। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को ठाणे के विवियाना मॉल के पास एक रोड रेज की घटना में मौखिक रूप से दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा है। दरअसल, खबर है कि एक आदमी ने शमिता शेट्टी की गाड़ी में अपनी कार घुसा दी और उसके बाद वहां बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। इस मामले में जब उनके ड्राइवर दर्शन सावंत ने कार को पहुंचे नुकसान को देखने के लिए कार रोकी, तो वो आदमी अपने दोस्त के साथ मिलकर उनसे झगड़ा करने लगा और उसके बाद शमिता के ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगोंं के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनकी गाड़ी की डिटेल दर्शन सावंत ने रबोड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत के दौरान दी है। वहीं इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि शमिता शेट्टी कुछ पर्सनल काम के लिए ठाणे पहुंची थीं।
पुलिस ने कार की पहचान
पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। वहीं भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 323, 504, 506, 427 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने फिलहाल दुर्घटना में शामिल कार की पहचान कर ली है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GbfHkx

No comments:
Post a Comment