We provide all news about vacancies,automobile,tech news, national and international news update, entertainment news, filmy gossips, Bollywood Hollywood etc.

Boxed Width - True/False

Breaking

Saturday, June 23, 2018

कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारास्वामी की इस 'कार' पर मचा है हंगामा, जानें क्या है खासियत

नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारास्वामी इन दिनों अपनी कार को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं। दरअसल कुमारास्वामी लग्जरी कार रेंज रोवर का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं उन्होने अपने मंत्रियों को उन्होने कार खरीदने से मना कर रखा है। यही वजह है कि उनकी कार चर्चा का विषय बन गई है।चलिए आपको बताते हैं कुमारास्वामी की रेंज रोवर कार से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

3 लाख से भी कम कीमत में मिल रही ये टॉप मॉडल कारें, कई हैं ऑप्शन्स

कुमारा स्वामी की ये कार कोई मामूली लग्जरी कार नहीं बल्कि रेंज रोवर का कस्टमाइज्ड वर्जन है। यानि पूरी गाड़ी को मुख्यमंत्री जी की जरूरत और कंफर्ट के हिसाब से बदला गया है। कुमारा स्वामी ने ये कार 2013 में खरीदी थी और उस वक्त इस कार की कीमत 1.5 करोड़ रू थी।

range rover

इस एसयूवी में टर्बो डीजल और सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के आॅप्शंस हैं। इसमें 5.0 लीटर सुपरचार्ज्ड पेट्रोल और 4.4 लीटर TDV8 टर्बौचार्ज्ड डीजल इंजन मिलते हैं। दोनों इंजनों को 8 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस कर बेचा जाता है।

इन कारों पर लोग कर रहे हैं सबसे ज्यादा भरोसा, देखें इंडिया की टॉप 5 कारें

फीचर्स-

फीचर्स की बात करें तो रेंज रोवर बेहद शानदार है। गाड़ी के केबिन में लेदर का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है। एंटरटेनमेंट के लिए इसमें 29 स्पीकर मेरीडियन आॅडियो सिस्टम भी है। कीलेस एंट्री, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच टचस्क्रीन, वॉइस कंट्रोल ऐंड कनेक्टिविटी, इंटीरियर इल्यूमिनेशन सरीखे फीचर्स इस एसयूवी में दिए गए हैं।

range rover

जबरदस्त हैं सिक्योरिटी-

सुरक्षा के लिहाज से भी ये कार बेमिसाल है। रिवर्स ट्रैफिक डिटेक्शन, इलेक्ट्रिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और सराउंड कैमरा सिस्टम, पार्क अस्स्टि फीचर, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, इंटेलिजेंट इमरजेंसी ब्रेकिंग, आदि फीचर्स दिए गए हैं।

इन सबके अलावा आपको बता दें कि लैंड रोवर जगुआर की डीलरशिप्स के जरिए मिलती है और ये अभी तक भआरत में नहीं बनती बल्कि इसे बाहर से इम्पोर्ट कराना पड़ता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Idx6q9

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot