
नई दिल्ली : भारत में एक और चीनी कंपनी अगले साल दस्तक देने वाली है। कंपनी हर साल मार्केट में अपनी एक कार लॉन्च करेगी और इसकी शुरूआत अगले साल MG RX5 की लॉन्चिंग के साथ होगी। दरअसल भारत में एसयूवीज का क्रेज बढ़ रहा है। यही वजह है कि एमजी मोटर ने MG RX5 को सबसे पहले लॉन्च करने का फैसला लिया है।
अब भले ही ये suv कंपनी अगले साल लॉन्च करेगी लेकिन इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि टोस्टिंग के दौरान इस गाड़ी को दुनिया की नजरों से बचाने के लिए ढ़का गया था लेकिन कुछ हिस्सों को देखकर ये साफ हो गया कि ये गाड़ी mg motors की MG RX5 ही है।
Ducati ने अपडेट करके उतारी अपनी ये शानदार बाइक, जानें इस बार क्या है खास
MG RX5 SUV ब्राजील, चीन और मिडिल ईस्ट मुल्कों में पहले से ही बिक रही है। ये एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है और भारत में आने पर इसका मुकाबला hyundai creta और Mahindra XUV500 से होगा। प्राइस की बात करें तो भारत में इसका प्राइस अग्रेसिव रहने की उम्मीद है।
90 किमी का माइलेज देती हैं ये 4 बाइक्स, कीमत महज 31000
लुक्स की बात करें तो MG RX5 SUV का फ्रंट क्रोम ग्रिल इसे बोल्ड लुक देता है।खबरें हैं कि इस एसयूवी के इंडियन वर्जन में बड़ा वी शेप्ड ग्रिल दिया जा सकता है। इसका इंटीरियर ड्यूल टोन कलर में प्रीमियम लुकिंग हो सकता है। इसके साथ ही इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो कि ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड आॅटो को सपोर्ट करेगा।

फीचर्स-
फीचर्स की बात करें तो ड्युअल एयरबैग्स, ईबीडी, क्रूज कंट्रोल,हिल डिसेंट कंट्रोल और एबीएस जैसे फीचर्स से लैस होगी। पॉवर की बात करें तो मिडिल ईस्ट में बेचे जा रहे 1.6 लीटर और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के आॅप्शंस वाली गाड़ियों में 6 स्पीड ऑटो गियर बॉक्स हैं। गाड़ी की कीमत 14 लाख रू तक हो सकती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yIpJHT
No comments:
Post a Comment