
जब भी दुनिया के सबसे लग्जरी वाहन की बात होती है तो सभी के दिमाग में बस एक ही नाम आता है और नाम है रोल्स रॉयस, लेकिन आज के बाद आप लग्जरी वाहन के मामले में रोल्स रॉयस को सबसे आगे नहीं मानेंगे बल्कि मर्सिडीज की ये वैन दुनिया में सबसे ज्यादा लग्जरी वाहन है और हाइटेक फीचर्स से लैस है।
इस लग्जरी वैन का इस्तेमाल ऑफिस के काम, परिवार के साथ घूमने, दोस्तों के साथ घूमने, कर्मशियल यूज के लिए किया जा सकता है। कंपनी इसके साथ 3 साल की वारंटी देती है। इस वैन में टीवी, एलईडी लाइटिंग सोफा सीट्स, छोटा बार और भी कई फीचर्स देती है। इस वैन में पीछे की साइड एक बाथरूम भी दिया है। आप चाहे हैं तो इस वैन को कहीं भी खड़ा करके बाहर बैठ सकते हैं, क्योंकि ये इस वैन से बाहर की तरफ छत आ जाती है और आप बाहर टीवी भी लगा सकते हैं। एक तरह से ये वैन टूर पर जाने के लिए काफी बेहतरीन है।
ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर के पास हैं ऐसी शानदार कारें जो अमिताभ और आमिर के पास भी नहीं
मर्सिडीज स्प्रिंटर पैसेंजर वैन में 12 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है। इस वैन में कॉइल-स्प्रिंग फ्रंट सस्पेंशन, रैक एंड पिनियन स्टीयरिंग, 4 व्हील एंटी लॉक पावर ब्रेक, ब्रेक एसिस्ट, 16 इंच के व्हील दिए गए हैं। टिल्ट और टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट सीट आर्मरेस्ट, पावर विंडो, रूज कंट्रोल, रूफ रेल्स, बीआई-जेनन एचआईडी हैडलैंप्स, रियर कैमरा सिस्टम, पार्क असिस्ट, कोल्ड क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- टेस्ला की छुट्टी करने Volvo ला रही है शानदार इलेक्ट्रिक कार, कीमत ऐसी कि खरीदना चाहेंगे आप
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस Mercedes-Benz sprinter में 2.1 लीटर टर्बो डीजल ब्लूटेक 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 161 एचपी की पावर और 265 पाउंड-फीट का टार्क जनरेट करता है। इसी के साथ इसमें 3.0 लीटर टर्बो-डीजल ब्लूटेक वी6 इंजन है जो कि 188 एचपी की पावर और 325 पाउंड फीट का टार्क जनरेट करता है। 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से ले ये इंजन काफी ज्यादा दमदार है।
कीमत
मर्सिडीज स्प्रिंटर पैसेंजर वैन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 47,185 डॉलर यानी कि लाख रुपये है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KcZVZJ
No comments:
Post a Comment