We provide all news about vacancies,automobile,tech news, national and international news update, entertainment news, filmy gossips, Bollywood Hollywood etc.

Boxed Width - True/False

Breaking

Friday, June 22, 2018

Volvo ने दिखाई Volvo S60 की झलक, लॉन्चिंग के साथ बनेगा ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली: Volvo ने अपनी मिड साइज सिडान कार S60 को ऑफिशियली दुनिया के सामने पेश कर दिया है। कंपनी के अमेरिका स्थित मैनुफैक्चरिंग प्लांट में इसको अन्वेल किया गया है। S60 में कई सारे एक्साइटिंग प्रीमियम फीचर्स दिये गए हैं।

वोल्वो कार्स के प्रेसिडेंट Hakan Samuelsson ने कहा कि " अभी तक हमने जितने भी कार बनाए हैं उनमें नया वोल्वो S60 सबसे रोमांचक है।"

आपको इस कार के फीचर्स और स्पेसीफिकेशन बताएं, उससे पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि S60 सिर्फ पेट्रोल वर्जन में लॉन्च होगी। कंपनी ने साफ तौर पर कहा है कि इसका डीजल वर्जन लॉन्च नहीं किया जाएगा। इसी के साथ ये पहली ऐसी गाड़ी बन जाएगी जिसे डीजल इंजन के साथ लॉन्च नहीं किया जाएगा।

volvo s60

फीचर्स-

नई S60 को टर्बोचार्ज्ड और सुपर-चार्ज्ड प्लग-इन हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा। वोल्वो T6 ट्विन-इंजन AWD प्लग-इन हाइब्रिड 340 बीएचपी और T8 ट्विन-इंजन AWD प्लग-इन हाइब्रिड 400 बीएचपी का कंबाइन्ड आउटपुट देगा। अनुमान है कि लॉन्च के समय इसका T5 और T6 पेट्रोल इंजन भी उतारा जाएगा।

गाड़ी का सबसे आकर्षक फीचर ऑप्शनल पाइलट असिस्ट सिस्टम है असके अलावा S60 में ऑन रोड लेन, रन-ऑफ-रोड मिटिगेशन, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ऑटो ब्रेक टेक्नोलॉजी और दिया गया है।
साइज की बात करें तो वोल्वो की लंबाई 4,761mm, चौड़ाई 2,040mm और ऊंचाई 1,431mm है। इस कार का व्हीलबेस 2,872mm है। वहीं इसका वेट 1,680kg है। कार में 442 लीटर का boot स्पेस भी दिया गया है।
साल के अंत तक होगी लॉन्च-

साल 2018 के अंत तक ये कार दुनिया के कई कोनों में लॉन्च हो जाएगी लेकिन भारतीय बाजार में ये कार 2019 तक ही आ पाएगी।

volvo s60

तीन वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध-

भारत में यह तीन ट्रिम वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिनमें S60, S60 क्रॉस कंट्री और S60 पोल्सटार शामिल है। इसके अलावा वोल्वो भारत में अपनी एक और कार XC40 भी लॉन्च करने वाला है। इसे जुलाई 2018 में लॉन्च किया जा सकता है।
इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

S60 का मुकाबला भारतीय बाजार में मर्सिडीज बेंज-जीएलए और बीएमडब्ल्यू एक्स 1 से होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2K7ZRtE

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot