
बॉलीवुड सिंगर सुदेश भोंसले ने इंडस्ट्री में बहुत से हिट गाने दिए। लेकिन उनको अमिताभ की आवाज के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अमिताभ के लिए कई गाने गाए। 'जुम्मा-चुम्मा दे दे..', 'सोना सोना' और 'मेरी मखणा..' इन गानों को सुनकर सब यही कहेंगे की इन्हें अमिताभ बच्चन ने ही गाया है। सुदेश भोंसले एक सिंगर होने के साथ मिमिक्री भी बहुत अच्छी करते हैं।
अजूबा की शूटिंग के दौरान हुई पहली मुलाकात:
एक बार सुदेश भोंसले ने एक साक्षात्कार में बताया था कि उनकी मुलाकात अमिताभ बच्चन से पहली बार वर्ष 1991 में आई फिल्म 'अजूबा' के दौरान हुई थी। उस वक्त अमिताभ को यकीन नहीं हुआ था कि सुदेश ने हू ब हू उनकी आवाज में गाना गाया था। सुदेश ने बताया था कि जब अमिताभ ने वह गाना सुना था तो उन्हें मुस्कुराते हुए कहा था, 'यार यह गाना मैंने कब गा दिया।'
बन गए अमिताभ की आवाज:
वर्ष 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'हम' में सुदेश ने 'जुम्मा—चुम्मा' गाना गाया था। वह इस गाने को अपने कॅरियर का सबसे सफल गाना मानते हैं। उनका कहना है कि इस गाने के बाद अमिताभ की आवाज़ में गाना गाने के लिए निर्माताओं की झड़ी सी लग गई। यहां तक की भजन भी अमिताभ की आवाज में गाने के लिए कहा जाने लगा।

अमिताभ ना होते तो मैं भी ना होता:
सुदेश ने एक अखबार को दिए साक्षात्कार में बताया कि आज लोग उन्हें अमिताभ के गानों की वजह से ही जानते हैं। उन्होंनें सिर्फ अमिताभ के गाने ही नहीं गाए बल्कि उन्होंने अमिताभ की मिमिक्री भी बहुत की है। सुदेश का कहना है कि अगर ये गाने और ये आवाज़ ना होती तो आज वे भी इस इंडस्ट्री में ना होता।
गाने की रिकॉर्डिंग पर अमिताभ रहते थे मौजूद:
सुदेश ने एक अखबार को दिए साक्षात्कार में बताया था कि बहुत कम लोग जानते हैं जब भी वह अमिताभ के लिए किसी गाने की रिकॉर्डिंग करते थे तो भले ही गाना बनने में 20 घंटे लगे हो, अमिताभ हमेशा वहां मौजूद रहे। जब तक वो सुदेश के गाए गाने से संतुष्ट नहीं होते तब तक गाने के लिए कहते।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tPXp1B
No comments:
Post a Comment