
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह में हाल ही में हुए सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। दरअसल दोनों टि्वटर पर मजाकिया लहजे में एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे।
अक्षय कुमार फिर लेकर आ रहे हैं 'TOILET' PART 2, ट्विटर पर जारी किया VIDEO
गीता कैसे बनीं भज्जी की जिंदगी का हिस्सा, जानिए पूरी कहानी
आकाश अंबानी की सगाई में लगा B-TOWN का जमावड़ा, अफेयर की खबरों के बीच दिशा पटानी के साथ नजर आए टाईगर!
Music is the strongest bond that can get people together. Kishore Kumar's 'Intaha Ho Gai Intezar Ki' has always been one of my favourites! Tell me your favourite song! Spread the music, spread the love :) #WorldMusicDay pic.twitter.com/q2A1qLmdYx
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 21, 2018
भज्जी ने किया था वीडियो पोस्ट-
हरभजन सिंह ने वर्ल्ड म्यूजिक डे पर अपना एक वीडियो अपने ट्वीटर एकाउंट पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में वह मशहूर गायक किशोर कुमार का गीत 'इंतहा हो गई इंतज़ार की...' गाते हुए नजर आ रहे थे। बता दें कि भज्जी ने इसके साथ एक कैप्शन भी लिखा था, 'संगीत लोगों को जोड़ने का सबसे अच्छा साधन है। किशोर कुमार का गाना 'इंतहा हो गई इंतज़ार की...'मेरा सबसे पसंदीदा गाना है। मुझे बताइए आपका पसंदीदा गीत कौन-सा है, म्यूजिक को फैलाओ, प्यार फैलाओ।'

जब हरभजन करने लगे एंकरिंग-
हरभजन सिंह शनिवार को एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम के वीकेंड स्पेशल पर एंकरिंग करते हुए नजर आए थे। बता दें कि वहां पर उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर्स के साथ टीम इंडिया और भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे को लेकर चर्चा की थी।

मीका ने दिया जवाब-
पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने भज्जी के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा,'ना भज्जी ना करो, तुस्सी ना गाओ। इन दिनों हर कोई सिंगर बन रहा है, लेकिन मुश्किल यह है कि हम क्रिकेटर नहीं बन सकते हैं। तुम हमारे पेट पर लात मत मारो।' फिर भज्जी ने जवाब में लिखा 'हाहाहाहा, मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है। जिसका काम वही कर सकता है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप मजे में हो।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IGkWGB
No comments:
Post a Comment