नई दिल्ली: हाल में ही लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oneplus 6 पर भारी डिस्काउंट चल रहा है। कंपनी के इस ऑफर की शुरुआत 21 अगस्त यानी से कल से हुई है, जो की 27 अगस्त तक चलेगी। बता दें Oneplus 6 कंपनी का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस फोन के दो वेरिएंट 6 जीबी और 8 जीबी उपलब्ध कराए हैं। इनके कीमत 34,999 रुपये और 39,999 रुपये हैं।
Oneplus 6 ऑफर
इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर कई तरह के ऑफर्स पेश किए जा रहे हैं। अगर आप इस हैंडसेट को खरीदने के लिए एक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको फ्लैट 1500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेज़न भी अपने ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी पर 1500 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रही है। वहीं, ग्राहक इस फोन को 6 महीने की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन पर मिल रहा ऑफर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह उपलब्ध है।
Oneplus 6 स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 6 में 19:9 के एक्सपेक्ट रेशियो के साथ 6.28 इंच फुल ऑप्टिक डिस्प्ले है। इस फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ की है। साथ ही 6 जीबी और 8 जीबी रैम मौजूद है। साथ ही 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। OnePlus 6 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है।
Oneplus 6 कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है और यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है जो सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। साथ ही एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LfxIgw

No comments:
Post a Comment