नई दिल्ली: भारत में इस वक्त कई सारी कारें मौजूद हैं जो हर स्टाइल, लुक्स और ताकत के हिसाब से अलग-अलग दामों में आती है। इन कारों में सबसे ज्यादा पॉपुलर होती हैं SUV जिन्हें हर कोई खरीदना चाहता है। बता दें कि महंगी होने की वजह से ज्यादातर लोग SUV कार नहीं खरीद पाते हैं। अगर आप भी ऐसी ही दिक्कत की वजह से SUV नहीं खरीद रहे हैं तो हम आपको ऐसी 4 SUV कारों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप स्विफ्ट के दाम में खरीद सकते हैं।
महज 1100 का ये सिस्टम चोरी से बचाएगा आपकी बाइक, रिमोट से हो जाएगी स्टार्ट
मारुती सुजुकी विटारा ब्रेजा: मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा एक बेहद ही पॉपुलर SUV कार है जिसे बेस्ट कार ऑफ़ द इयर का अवार्ड भी मिल चुका है। बता दें कि इस कार में 1.3 लीटर का DDiS डीजल इंजन लगा जो 88.5bhp की पॉवर और 190Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांशमिशन भी मिल जाएगा। आपको बता दें कि ये कार 1 लीटर में 24.3kmpl का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 7.26 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइज) है।
Honda की इस बेहद सस्ती कार ने Mahindra की कारों को चटाई धूल, ट्रैफिक में चलती है मजे से
हुंडई क्रेटा: हुंडई क्रेटा कम समय में पॉपुलर बन चुकी एक ताकतवर SUV कार है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है, अगर बात करें लुक्स और स्पेस की तो ये किसी भी महंगी SUV कार को टक्कर दे सकती है। हुंडई क्रेटा में 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन, लगा हुआ है जो 90PS की पावर और 22.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है। इस कार को आप 8.92 (एक्स शोरूम प्राइज) है।
महिंद्रा बोलेरो पावर प्लस: महिंद्रा की बोलेरो पावर प्लस को आप महज 7 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइज) में खरीद सकते हैं, यह एक बेहद ही मजबूत कार है जिसे आप किसी भी तरह के रास्तों पर चला सकते हैं। इस कार में काफी स्पेस भी मिल जाता है। इस SUV में 1493cc का इंजन लगा हुआ है जो 70bhp की पावर और 195Nm का टार्क जेनरेट करती है।
Birthday spl: इन शानदार फीचर्स के कारण डॉक्टर मशहूर गुलाटी को रसंद है ये कार, देखें तस्वीरें
टाटा नेक्सॉन: टाटा की ये कार पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही ऑप्शंस में मौजूद है और आप इसमें है। नेक्सॉन के पेट्रोल वैरियंट को आप 7.5 लाख रूपए में खरीद सकते हैं बता दें कि ये कार AMT के साथ आती है। इस कार को आप 7.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइज) में खरीद सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OJgGun

No comments:
Post a Comment