
नई दिल्ली: कई लोगों को सुपरबाइक खरीदने का शौक होता है और महंगी होने के बावजूद भी लोग इंस्टॉलमेंट पर इन बाइक्स को खरीद लेते हैं, आपको बता दें कि ये बाइक्स बेहद ही फ़ास्ट और पावर से भरी हुई होती हैं ऐसे में इनको चलाने का अपना ही एक अलग मज़ा है। आपको बता दें कि इन बाइक्स को लोग खरीद तो लेते हैं लेकिन इनका रख-रखाव करना आसान काम नहीं है और हम ऐसा क्यों कह रहे हैं ये भी हम आपको बताएंगे।
महज 48,000 की ये TVS बाइक देती है जबरदस्त माइलेज, एक लीटर में पूरे हफ्ते दौड़ाएं
इस वजह से महंगा है इन बाइक्स का रख-रखाव
- दरअसल ये बाइक्स ज्यादातर विसेषी होती हैं ऐसे में इनके पार्ट्स बेहद महंगे होते हैं और विदेशों से इन्हें मंगवाने की वजह से इनके पार्ट्स आम बाइक्स के पार्ट्स से काफी महंगे होते हैं।
- इन बाइक्स की सर्विसिंग आप बाहर किसी मैकेनिक से नहीं करवा सकते हैं क्योंकि इन बाइक्स को सिर्फ स्पेशलिस्ट ही ठीक कर सकते हैं इसलिए आपको इन्हें बाइक के ही शोरूम पर ले जाना पड़ता है।
- ज्यादातर सुपरबाइक्स की सर्विसिंग का खर्च 4 से 5 हजार के बीच आता है, नार्मल बाइक की सर्विसिंग 400 600 रुपये में आसानी से हो जाती है।
- सुपरबाइक्स मैक्सिमम 20 से 25 kmpl का माइलेज देती हैं, जबकि साधारण बाइक 50 से 70 kmpl का माइलेज देती हैं।
Hummer और Land Rover जैसी करोड़ों रुपये वाली कारों को मात देती है मात्र 8.2 लाख की ये देसी SUV
Fortuner को धूल चटाने बाजार में आ रही है Mahindra XUV700, कीमत होगी आपकी सोच से भी कम
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NMdTQf
No comments:
Post a Comment