
बॉलीवुड स्टार्स के लिए अब तक साल 2018 काफी अच्छा रहा है। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कई स्टार्स की फिल्मों को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। इसके चलते बॉलीवुड की 10 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक का कारोबार करने में सफल हुई हैं। उतार-चढ़ाव भरे इस साल में कई स्टार्स ने अपनी फिल्मों की धुआंधार कमाई से बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स भी सेट किए हैं। ये हैं इस साल टॉप 10 हाइएस्ट ग्रोसर फिल्में....
'पद्मावत'
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'पद्मावत' विवादों के बीच साल की शुरुआत में रिलीज हुई लेकिन इसके बाजवूद बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में सफल रही। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की दमदार एक्टिंग के बल पर फिल्म 'पद्मावत' ने बॉक्स ऑफिस पर 302.15 का बंपर कलेक्शन किया।

'सोनू के टीटू की स्वीटी'
लव रंजन के निर्देशन, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के प्रोडक्शन में बनी कॉमेडी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में नुसरत भरूचा और कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। इस फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 108.95 करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि इसकी लागत केवल 30 करोड़ रुपए ही थी। यह दोनों स्टार्स की 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म है। इस फिल्म के बाद कार्तिक आर्यन और नुसरत को एक के बाद एक फिल्में ऑफर हो रही हैं।

'रेड'
राज कुमार गुप्ता निर्देशित क्राइम एक्शन फिल्म 'रेड' ने अजय देवगन और इलियाना डी क्रूज की दमदार एक्टिंग के दम पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 103.07 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म में अजय देगवन एक इनकम टैक्स ऑफिस के किरदार में नजर आए थे। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।

'बागी 2'
अहमद खान के निर्देशन और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बागी 2' ने टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की दमदार परफॉर्मेंस के दम पर डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के परे 164.38 करोड़ रुपए का कारोबार किया। एक्शन से भरपूर इस मूवी के साथ ही टाइगर और दिशा की जोड़ी हिट जोडिय़ों में शुमार हो गई।

'राजी'
मेघना गुल्जार निर्देशित और विनीत जैन और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'राजी' में विक्की कौशल और आलिया भट्ट की शानदार एक्टिंग को खूब सराहा गया। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी 1971 भारत-पाक युद्ध के दौरान की है। सहमत नाम की लड़की यानी आलिया को भारत की तरफ से जासूसी के लिए पाकिस्तान भेजा जाता है। जहां वह अपने वतन के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देती हैं।
'रेस 3'
रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म 'रेस 3' रेस फ्रेंचाइजी की तीसरी इस्टॉलमेंट है। सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह अभिनीत फिल्म 'रेस3' को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक तो रिस्पांस नहीं मिला लेकिन फिर भी 166.40 करोड़ रुपए का कारोबार करने में कामयाब रही।
'संजू'
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'संजू' संजय की बायोपिक है। फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय के किरदार को बखूबी निभाया। फिल्म में संजय के जीवन में आए उतार चढ़ाव को दिखाया गया है और लोगों ने इस फिल्म के माध्यम से संजय की पूरी जीवनी को बारिकी से जाना है। फिल्म ने इस साल अब तक बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा 342.53 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।
'गोल्ड'
अक्षय कुमार और मौनी रॉय अभिनीत फिल्म 'गोल्ड' 1940 के दौर की सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में अक्षय ने एक हॉकी कोच का किरदार निभाया है। फिल्म को काफी पसंद किया गया और बॉक्स ऑफिस पर 104.72 करोड़ का कारोबार करने के साथ 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई।
'स्त्री'
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' ने उम्मीद से परे बॉक्स ऑफिस पर 129.90 करोड़ रुपए का कारोबार किया। यह चंदेरी नामक एक कस्बे की कहानी पर बेस्ड है। जहां पर हर वर्ष पूजा के खास चार दिनों में भय का माहौल छा जाता है।
'बधाई हो'
आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म 'बधाई हो' का धमाल बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते भी जारी है। अमित साध निर्देशित फिल्म 'बधाई हो' अब तक बॉक्स ऑफिस पर 100.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। 'बधाई हो' एक ऐसे कपल की कहानी है, जो रिटायरमेंट की उम्र में पैरंट्स बनने वाला है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CWJYSN
No comments:
Post a Comment