
हाल ही में बॉलीवुड के दबंग खान यानी की सलमान खान की आगामी फिल्म 'भारत' का ऑफिशियल लुक जारी किया गया। खुद सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की फोटो पोस्ट की। तस्वीर में सलमान और कैटरीन वाघा बार्डर के गेट के नजदीक खड़े नजर आ रहे हैं। अब सलमान खान स्टारर यह फिल्म किसी और वजह से चर्चा में है।

मेहनताना नहीं मिलने से कलाकार परेशान
आज तक की एक खबर के अनुसार फिल्म के सपोर्टिंग आर्टिस्ट ने भुगतान को लेकर फिल्म की शूटिंग करने से मना कर दिया है। कुछ स्थानीय खबरों के अनुसार, सलमान की फिल्म में दैनिक मजदूरी पर काम कर रहे कलाकारों को मेहनताने के रूप में 350 रुपये के चेक दिए गए थे। ये चेक कैश कराने के दौरान बाउंस हो गए। मेहनताना नहीं मिलने से कलाकार परेशान हैं। इसी वजह से उन्होंने शूटिंग करने से मना कर दिया है। हालांकि बताया जा रहा है कि, दो दिन बाद कुछ लोगों को पैसे दे दिए गए।' बता दें कि इस फिल्म के निर्माता खुद सलमान खान ही हैं।

अगल साल ईद पर रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। फिल्म का टीजर और ट्रेलर अब तक रिलीज नहीं किया गया है। हालांकि फिल्म के लोगो के साथ एक छोटा सा वीडियो 15 अगस्त पर रिलीज किया गया था। इस वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान खान की आवाज सुनाई दे रही थी। यह फिल्म 'ओड टू माई फादर' का हिंदी रीमेक है। यह मूवी अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2S080AF
No comments:
Post a Comment