
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और उनकी बेटी सारा अली खान हाल में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 6' का हिस्सा बनें। शो में पहली बार पिता बेटी की खास बॅान्डिंग देखने को मिली। शो में जहां हंसी मजाक हुआ वहीं कुछ जगह सैफ ने सारा को लेकर अपने दिल की बात भी कही। इस चैट शो में कई सारे खुलासे हुए हैं। तो आइए जानते हैं शो के दौरान की खास बातें...
#SaifAliKhan breaking #DadStereotypes in style. #KoffeeWithKaran #KoffeeWithSaif #KoffeeWithSara pic.twitter.com/nFU84C0Q0U
— Star World (@StarWorldIndia) November 11, 2018
दरअसल, आने वाले एपिसोड के प्रिव्यू विडियो में करण, सैफ से पूछते नजर आ रहे हैं, 'सारा के बॉयफ्रेंड से पिता सैफ कौन से 3 सवाल सबसे पहले पूछेंगे।' इस सवाल के जवाब में 48 साल के सैफ ने कहा, 'पॉलिटिकल व्यूज ड्रग्स'।

सैफ के जवाब के बाद करण ने कहा, 'पैसे के बारे में पूछा जाना अच्छा रहेगा, मैं तो यही पहले पूछता।' इसपर सैफ तुरंत पलटकर बोले,' अगर आपके पास मनी है तो आप इसे (सारा) ले जा सकते हैं। इस पर सारा ने रिएक्ट करते हुए सैफ से कहा, 'आपको ये सब बंद करना चाहिए। ये सब गलत है।'

साथ ही शो के दौरान करण ने सारा से पूछा कि वह किस शख्स को डेट करना चाहती हैं और किससे शादी। इसके जवाब में सारा ने कहा सारा ने कहा कि वे रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं पर उन्हें डेट नहीं करना चाहतीं। वे कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2FiWbUG
No comments:
Post a Comment