
हर किसी का सपना होता है कि उसके पास लग्जरी कार हो, लेकिन हर किसी का ये सपना सच नहीं हो पाता है। जी हां मर्सिडीज एक लग्जरी कार निर्माता कंपनी है, जिसकी कार खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है बल्कि रईस लोग ही मर्सिडीज की कार खरीद सकते हैं। अगर हम आपसे कहें कि एक पांच साल के बच्चे को ईनाम में मर्सिडीज की कार मिल गई है तो शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा, लेकिन ये बात बिल्कुल सच है। आइए जानते हैं कौन सी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स।
रकीम कुरायेव नाम के 5 साल के इस बच्चे ने मात्र 2 घंटे 25 मिनट में ऐसा काम कर दिखाया, जिसके बाद व्लादिमीर पुतिन के नजदीकी लेफ्टिनेंट ने खुश होकर इस बच्चे को वाइट मर्सिडीज कार गिफ्ट के तौर पर दे दी। रकीम कुरायेव पुश अप्स करने में बेहद माहिर है और उसने सिर्फ 2 घंटे 25 मिनट में लगातार कुल 4,105 पुश अप्स कर दिए। लड़के के इस कारनामे से खुश होकर रूस क्षेत्र के शासक रमजान कैड्रोव ने रकीम कुरायेव को एक नई मर्सिडीज कार इनाम में दी।
ये नहीं पता चल पाया है कि इस कार को कैड्रोव की अपने पैसे द्वारा दिया गया है या फिर सरकारी संपत्ति से दिया गया है। तस्वीरों से ये पता चल रहा है कि पुश अप्स करने वाला रकीम इस कार की सवारी करके बेहद खुश नजर आ रहा है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1991 सीसी का 4 सिलेंडर का इंजन दिया गया है जो कि 258 बीएचपी की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टार्क जनेरट करता है। ये कार सिर्फ 6.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। ये कार सिर्फ 250 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 60 लाख रुपये है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Q5RqSj
No comments:
Post a Comment