
नई दिल्ली: ठंड ने दस्तक दे दी है। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है वैसे वैसे हर इंसान को गर्मी की जरूरत महसूस हो रही है। घर हो या कार हर जगह लोग कुछ दिनों में हीटर का इस्तेमाल आम बात होती है। लेकिन कई बार सर्दी भगाने के लिए हीटर का इस्तेमाल आपकी जेब पर भारी पड़ता है। दरअसल हीटर चलाने पर कार का माइलेज कम हो जाता है। जिसके बाद कार पर होने वाला खर्च बढ़ जाता है। हीटर के इस्तेमाल से हम सर्दी से तो बच जाते हैं लेकिन कार के घटते माइलेज पर से हमारा जोर खत्म हो जाता है। चलिए आपको बताते हैं कैसे आप अपनी और अपनी कार की सर्दियों के मौसम में हीटर से देखभाल करें।
कार को स्टार्ट करते ही हीटर चलाने की गलती कभी न करें ऐसा करने से फ्यूल की बर्बादी लाजमी है क्योंकि उस समय गाड़ी का इंजन ठंडा होता है। बता दें, जब भी आप गाड़ी को स्टार्ट करते हैं तो इंजन को गर्म करने में ज्यादा मात्रा में फ्यूल खर्च होता है और ऐसे में हीटर भी आॅन कर देने से कार का फ्यूल दोगुना खर्च होता है।
इसके साथ ही सबसे आम बात है कार के हीटर को आॅन करने के साथ एसी का बटन भी आॅन हो जाना। ऐसे में जरूरी है कि आप कार के हीटर को आॅन करते समय एसी का बटन बंद करना ना भूलें। इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप कार के माइलेज के साथ समझौता करने से बच सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DqitkI
No comments:
Post a Comment