
बॅालीवुड इंडस्ट्री की धमाकेदार जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आने वाले 14-15 नवंबर को शादी करने वाले हैं। इस वक्त पूरा परिवार इटली में मौजूद है। रणवीर-दीपिका हमेशा से अपने एनरजैटिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में अपनी ही शादी में वे कुछ हटकर न करें, ऐसा भला हो सकता है क्या?

आपको बता दें कि शादी में रणवीर सिंह बारात लेकर किस अंदाज में एंट्री करेंगे।पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह की एंट्री बारात में जबरदस्त तरीके से होगी। वे किसी कार या घोड़ी पर नहीं बल्कि seaplane से एंट्री करेंगे।

जी हां, इस प्लेन में 14 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, इस हिसाब से रणवीर के साथ उनके परिवार के करीबी इस प्लेन से वेन्यू तक खास अंदाज में आएंगे।

गौरतलब है कि रणवीर की शादी में खास 14 मेहमानों के अलावा बाकी बचे गेस्ट लग्जरी यॉट में आएंगे। शादी के इवेंट में कलर कॉम्बिनेशन का खास ख्याल रखा गया है। मेहमानों के लिए 2 यॉट की बुकिंग की गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QALdLn
No comments:
Post a Comment