We provide all news about vacancies,automobile,tech news, national and international news update, entertainment news, filmy gossips, Bollywood Hollywood etc.

Boxed Width - True/False

Breaking

Monday, November 19, 2018

प्रीति जिंटा का बयान 'आज की स्वीटू, कल की मीटू हो सकती है' वायरल, एक्ट्रेस ने कहा - Edited है वीडियो

देश में मीटू मूवमेंट थमने का नाम नहीं ले रहा है। जब कि इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ती है तो उसी वक्त कोई नया बवाल सामने आ जाता है। हाल ही में प्रीति जिंटा के मीटू पर दिए बयान ने बॉलीवुड में जैसी खलबली मचा दी है। दरअसल प्रीति ने इंडस्ट्री में हो रहे यौन उत्पीड़न और मीटू मूवमेंट से जुड़ी कुछ ऐसी बात कह दी जिसे लेकर अभिनेत्री जमकर ट्रोल हो रही हैं।

 

preity zinta

काश मेरे साथ भी...
हाल ही में प्रीति ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' के प्रमोशन के सिलसिले में मी़डिया से बातचीत की । बातचीत के दौरान जब उनसे ये पूछा गया कि क्‍या उन्‍होंने कभी मीटू से जुड़ी किसी तरह की घटना का सामना किया है? इस पर प्रीति हंसते हुए जवाब देती हैं कि, 'नहीं मेरे साथ कभी नहीं हुआ, काश मेरे साथ भी ये होता... ताकि मैं आपको इस सवाल का जवाब दे पाती। ' इसके अलावा वह वीडियो में मजाक करती भी नजर आ रही हैं। प्रीति ने आगे कहा, 'मेरे पास इस मामले के लिए एक लाइन जरूर है, 'आज की स्‍वीटू कल की मीटू हो सकती है'।

 

preity zinta

मीटू का बनाया मजाक
बातचीत के दौरान प्रीति से यह पूछा गया कि उनका मीटू मूवमेंट के बारे में क्या कहना है। इस पर प्रीति कहती हैं, 'मुझे लगता है कि यह अहम है कि मीटू अभियान शुरू हुआ है, लेकिन इसका इस्‍तेमाल सही जगह होना चाहिए। क्‍योंकि ऐसे मर्द और महिलाए हैं जो अपने औहदे का इस्‍तेमाल फायदे के लिए करते हैं। लेकिन मुझे तब और भी बुरा लगता है जब महिलाएं इसका इस्‍तेमाल कम गंभीर मामलों, अपने निजी फायदे या पब्लिसिटी के लिए करती हैं। हालांकि ऐसी महिलाओं का प्रतिशत काफी कम है। लेकिन ऐसी कई महिलाएं हैं जो इससे जूझी हैं और हमने इंडस्‍ट्री में ऐसी कहानियां सुनी हैं।'

 

preity zinta


बाकी इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न कहीं ज्यादा
फिल्म जगत में यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रीति ने कहा, 'अगर मीटू मूवमेंट की बात करें तो अगर बॉलीवुड में यह इतना है तो बाकी इंस्‍ट्रीज में यह उससे कई गुना ज्‍यादा है। कम से कम हमारी बातों को यहां सुना जा रहा है। लेकिन अगर आप मुझसे कह रहे हैं कि यह किसी अन्‍य इंडस्‍ट्री में नहीं है तो ये पूरी तरह बकवास है।

 

preity zinta

प्रीति जिंटा ने दी सफाई
प्रीति जिंटा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। उनके वीडियो को एडिट कर जानबूझकर विवादित बनाया गया है। प्रीति ने कहा, मेरे कहने का मतलब था कि यदि कोई मुझे परेशान करता तो मैं उसे वहीं मारती।

 

ट्रोल हुईं प्रीति
प्रीती के विवादित बयान का जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया वैसे ही लोगों ने अभिनेत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RYOTH5

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot