
देश में मीटू मूवमेंट थमने का नाम नहीं ले रहा है। जब कि इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ती है तो उसी वक्त कोई नया बवाल सामने आ जाता है। हाल ही में प्रीति जिंटा के मीटू पर दिए बयान ने बॉलीवुड में जैसी खलबली मचा दी है। दरअसल प्रीति ने इंडस्ट्री में हो रहे यौन उत्पीड़न और मीटू मूवमेंट से जुड़ी कुछ ऐसी बात कह दी जिसे लेकर अभिनेत्री जमकर ट्रोल हो रही हैं।

काश मेरे साथ भी...
हाल ही में प्रीति ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' के प्रमोशन के सिलसिले में मी़डिया से बातचीत की । बातचीत के दौरान जब उनसे ये पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी मीटू से जुड़ी किसी तरह की घटना का सामना किया है? इस पर प्रीति हंसते हुए जवाब देती हैं कि, 'नहीं मेरे साथ कभी नहीं हुआ, काश मेरे साथ भी ये होता... ताकि मैं आपको इस सवाल का जवाब दे पाती। ' इसके अलावा वह वीडियो में मजाक करती भी नजर आ रही हैं। प्रीति ने आगे कहा, 'मेरे पास इस मामले के लिए एक लाइन जरूर है, 'आज की स्वीटू कल की मीटू हो सकती है'।

मीटू का बनाया मजाक
बातचीत के दौरान प्रीति से यह पूछा गया कि उनका मीटू मूवमेंट के बारे में क्या कहना है। इस पर प्रीति कहती हैं, 'मुझे लगता है कि यह अहम है कि मीटू अभियान शुरू हुआ है, लेकिन इसका इस्तेमाल सही जगह होना चाहिए। क्योंकि ऐसे मर्द और महिलाए हैं जो अपने औहदे का इस्तेमाल फायदे के लिए करते हैं। लेकिन मुझे तब और भी बुरा लगता है जब महिलाएं इसका इस्तेमाल कम गंभीर मामलों, अपने निजी फायदे या पब्लिसिटी के लिए करती हैं। हालांकि ऐसी महिलाओं का प्रतिशत काफी कम है। लेकिन ऐसी कई महिलाएं हैं जो इससे जूझी हैं और हमने इंडस्ट्री में ऐसी कहानियां सुनी हैं।'

बाकी इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न कहीं ज्यादा
फिल्म जगत में यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रीति ने कहा, 'अगर मीटू मूवमेंट की बात करें तो अगर बॉलीवुड में यह इतना है तो बाकी इंस्ट्रीज में यह उससे कई गुना ज्यादा है। कम से कम हमारी बातों को यहां सुना जा रहा है। लेकिन अगर आप मुझसे कह रहे हैं कि यह किसी अन्य इंडस्ट्री में नहीं है तो ये पूरी तरह बकवास है।

प्रीति जिंटा ने दी सफाई
प्रीति जिंटा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। उनके वीडियो को एडिट कर जानबूझकर विवादित बनाया गया है। प्रीति ने कहा, मेरे कहने का मतलब था कि यदि कोई मुझे परेशान करता तो मैं उसे वहीं मारती।
Really sad 2see how the interview Is edited to trivialis& be insensitive. Not everything is traction & as someone being interviewed I expected decency & maturity froma journalist @iFaridoon. I did 25 interviews that day & only yours turned out edited like this #dissappointed
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) November 19, 2018
ट्रोल हुईं प्रीति
प्रीती के विवादित बयान का जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया वैसे ही लोगों ने अभिनेत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Cringing and embarrassed as I watch t Preity Zinta inta Interview.
— Janice Sequeira (@janiceseq85) November 19, 2018
1. She filed a case of molestation against Ness Wadia in 2014. Yet, she says she’s never had a #MeToo moment?
2. @iFaridoon stop capitalising on this movement for views! First Rakhi Sawant, now this. STOP! https://t.co/YnHl1UtEib
The ballsy Preity Zinta who once took underworld head on and accused Ness Wadia of harassment is now mocking #metoo. This is what drugs do to people kids!
— Chulbul Panda 🐼 (@ChulbuliImli) November 17, 2018
Preity Zinta went from being the only Bollywood celeb to have the guts to testify in the Bharat Shah Case to someone who trivialises the #MeToo movement and 'wishes' she had one. What a waste of life.
— Sreeparna Mazumder (@Sreeep) November 18, 2018
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RYOTH5
No comments:
Post a Comment