
दिग्गज कलाकार इरफान खान पिछले काफी समय से लंदन में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं। हाल ही में इरफान के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। ताजा खबर यह है कि हो सकता है कि इरफान अपनी यह दिवाली अपने नासिक वाले फार्महाउस पर सेलिब्रेट करें। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इरफान और उनके परिवार वाले इस बार दिवाली अपने नासिक वाले फार्महाउस पर सेलिब्रेट करने के बारे में सोच रहे हैं। खबर है कि इरफान 10 दिनों के लिए यहां आ सकते हैं और इसके बाद वापस ट्रीटमेंट के लिए लंदन चले जाएंगे।

जल्द मिल सकती है क्लीन चीट
इरफान की हेल्थ को लेकर अब तक जो रिपोर्ट आ रही हैं उनमें कहा गया है कि उन्हें डॉक्टरों की तरफ से क्लीन चिट मिलना अभी बाकी है। दोबारा अपने काम पर वह कब तक लौट सकेंगे इस बारे में अभी डॉक्टरों की ओर से कोई निर्देश नहीं है। हालांकि, डॉक्टरों की ओर से उम्मीद जताई गई है कि वह मार्च तक वापस लौट सकते हैं।

'हिन्दी मीडियम' एक्टर ने मार्च में सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी की जानकारी साझा की थी कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे हैं जो एक रेयर डिज़ीज़ में शामिल है। हालांकि, लंदन में इलाज के दौरान समय-समय पर वह अपने फैन्स को अपनी सेहत से रूबरू करवाते रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qs5Ei5
No comments:
Post a Comment