
बॉलीवुड में इन दिनों दिवाली से ज्यादा शादियों की चर्चा है। एक तरफ रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण तो वहीं दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़-निक जोनस के शादी की रस्में जोरो-शोरों से चल रही है। जीरो का ट्रेलर लॉन्च का ईवेंट भी इससे अछूता नहीं रहा। दरअसल कार्यक्रम के दौरान मीडिया की ओर से एक सवाल किया गया कि इस दौर की अभिनेत्रीयों में धूमधाम से शादी करने की शुरुआत अनुष्का ने की। बाद में सोनम कपूर, नेहा धूपिया ने वही ट्रेंड आगे बढ़ाया। जल्द ही रणवीर-दीपिका और प्रियंका-निक भी शादी करने वाले हैं। यह सवाल सुनकर शाहरुख ने सवाल का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। हालांकि लेकिन कैटरीना ने थोड़ा सीरियस होकर जवाब दिया और कहा, 'मैं समझ गई,आप क्या पूछना चाहते हैं, दरअसल अनुष्का ने जिस तरह बेहद शानदार ढंग से अपनी शादी की, वह अद्भुद था, वह शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत और प्यारी लग रही थीं।'

अनुष्का ने दी फ्लाइंग किस
कैटरीना की ये बात सुन कर अनुष्का ने कई बार उन्हें फ्लाइंग किस करते हुए अपना प्रेम जताया। कैटरीना ने आगे कहा, 'इनकी जोड़ी (विराट-अनुष्का) को देख कर हम सब फिर से प्यार करने के लिए बेहद इंस्पायर हुए। शादी के जोड़े में अनुष्का की तस्वीर देखकर लगा वॉव, अनुष्का कितनी सुंदर लग रही हैं, तस्वीर देखकर मैं भावुक भी हो गई थी। अनुष्का की वह तस्वीर फिर से प्यार करने के लिए प्रेरित करती है।'

शाहरुख ने फिर किया मजाक
कैटरीना की बात सुनकर शाहरुख ने फिर मजाक करने लगे। उन्होंने कहा, 'मुझे भी ऐसी ही फीलिंग हुई थी, मुझे लगा था कि विराट कोहली से तो मेरी शादी होनी चाहिए थी।' शाहरुख की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QjW5Ny
No comments:
Post a Comment