We provide all news about vacancies,automobile,tech news, national and international news update, entertainment news, filmy gossips, Bollywood Hollywood etc.

Boxed Width - True/False

Breaking

Sunday, November 11, 2018

Maruti Alto और WagonR कारें बन जाएगी इलेक्ट्रिक कार, लगानी होगी बस ये छोटी सी किट

नई दिल्ली: आजकल हर कंपनी इलेक्ट्रिक कार बना रही है। इन्हें फ्यूचर कार माना जा रहा है, लेकिन इन कारों की सबसे बड़ी खामी ये है कि ये कारें नार्मल कारों से महंगी होती है। और यही वजह है कि इन्हें आम आदमी की पहुंच से दूर माना जा रहा है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि आज हम आपको ऐसी खबर देने जा रहे हैं जिससे कोई भी साधारण सी Maruti Alto और WagonR जैसी कार भी इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी।

दरअसल हैदराबाद के स्टार्टअप E-Trio ने देश की दो सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों Alto और WagonR के लिए इलेक्ट्रिक किट्स पेश की हैं। जिसका मतलब है कि Maruti Alto और WagonR के पेट्रोल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन लगाया जा सकता है जो इन्हें इलेक्ट्रिक कार बनाता है। कंपनी ने ऐसे रेट्रो फिटेड इलेक्ट्रिक किट्स के लिए Automotive Research Association of India (ARAI) से अनुमति भी हासिल कर ली है. इससे ये किट आम सड़क पर इस्तेमाल किये जा सकते हैं। आगे चलकर, रेट्रो फिटेड इलेक्ट्रिक कार्स आफ्टरमार्केट LPG और CNG किट्स वाली कार्स जैसे ही आम बन सकती हैं। ऐसे रेट्रो-फिटिंग वाले इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन किट के फायदे कई सारे हैं. ऐसे मालिक जिन्हें इलेक्ट्रिक कार खरीदनी थी, उन्हें एक नयी कार खरीदने की ज़रुरत नहीं होगी। इसके बदले वो अपनी आम पेट्रोल/डीजल/CNG/LPG वाली कार्स को बैटरी चालित कार्स में परिवर्तित कर पायेंगे।

टाटा ने तंजानिया में दिखाई धमक, एक साथ लॉन्च की ये 2 शानदार कारें

अगर कई सारे कार मालिक अपने आम कार्स में इलेक्ट्रिक रेट्रो फिटिंग लगाने का निश्चय करते हैं तो इससे प्रदूषण भी काफी हद तक कम होगा। अंत में कार का मेंटेनेंस काफी कम हो जाएगा क्योंकि इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में आम इंजन के मुकाबले काफी कम चलंत पार्ट होते हैं।

E-Trio का दावा है की हर चार्ज पर Maruti Alto इलेक्ट्रिक और WagonR इलेक्ट्रिक 150 किलोमटर तक चलेगी, जो शहर में इस्तेमाल के लिए काफी है। कंपनी ये भी दावा करती है की वो दूसरे इलेक्ट्रिक किट्स के रेट्रो फिटिंग पर काम कर रही है जिससे गाड़ियों को 250 किलोमीटर तक की रंग मिल सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PmGC2W

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot