
नई दिल्ली: दिवाली के त्योहार को ख़ास बनाने के लिए HMD Global ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स ले कर आया है। इस ऑफर के तहत अगर ग्राहक नोकिया के स्मार्टफोन्स को कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदारी करते हैं तो उन्हें मुफ्त वायरलेस इयरफोन दिया जाएगा। इस इयरफोन की कीमत 3,360 रुपये है।
यह भी पढ़ें: यहां से मात्र 199 रुपये में खरीदें ब्लूटूथ हैंडसेट और स्पीकर, ऑफर सीमित समय के लिए
इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा ऑफर
इस ऑफर का फायदा ग्राहक Nokia 3.1 Plus, Nokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन की खरीदारी पर उठा सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर्स से 1 नवंबर से 7 नवंबर तक मिलेगा। इसके अलावा भी नोकिया के इन स्मार्टफोन्स को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर चल रहे बिग दिवाली सेल के दौरान भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: BSNL दिवाली ऑफर: 100 रुपये से भी कम में मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और 20 GB डाटा
Flipkart ऑफर्स
Nokia 3.1 Plus को 11,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। Nokia 6.1 Plus को डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन पर 14% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक इस हैंडसेट को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। ईएमआई की शुरुआती राशि 2,500 रुपये हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत 13,850 रुपये का फायदा दिया जा रहा है। मतलब ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर के तहत यह डिवाइस मात्र 1,149 रुपये का पड़ेगा। साथ ही एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10% का इंस्टेंट छूट दिया जा रहा है। Nokia 5.1 Plus डिस्काउंट के साथ 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 1,750 रुपये के शुरुआती ईएमआई पर भी इस हैंडसेट को लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले रेलवे का बड़ा तोहफा, अब घर बैठे मिनटों में बुक करें टिकट, ये है बेहद आसान तरीका
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SKcqwI
No comments:
Post a Comment