We provide all news about vacancies,automobile,tech news, national and international news update, entertainment news, filmy gossips, Bollywood Hollywood etc.

Boxed Width - True/False

Breaking

Sunday, November 18, 2018

उस दौर में भी महंगी कारों का शौक रखती थीं इंदिरा गांधी, कार कलेक्शन ऐसा जो आज के PM के पास भी नहीं...

आज देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 101वीं जयंती है। 19 नवंबर, 1917 को इलाहबाद ( अब प्रयागराज ) में जन्मी इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 तक लगातार 3 बार और उसके बाद 1980 से लेकर 1984 तक भारत की पहली और अब तक इकलौती महिला प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था। इंदिरा उस दौर के एक अच्छे खासे नामी परिवार से ताल्लुक रखती थी और उनके पास कई बेहतरीन कारें थी। आज हम आपको उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।

हिंदुस्तान एंबेसडर ( Hindustan Ambassador )

उस दौर में एंबेसडर कार को अधिकतर बड़े नेता और अमीर लोग ही चलाया करते थे और इसे खरीदना और रखना बहुत बड़ी बात हुआ करती थी। इस कार की शुरुआत 1958 में हुई थी और कंपनी ने एंबेसडर का प्रोडक्शन 1958 से लेकर 2014 तक किया था। एंबेसडर वो कार थी, जिसका निर्माण सबसे पहले भारत में किया गया था। हिंदुस्तान मोटर्स ने बाजार में सबसे पहले मार्क I फर्स्ट जनरेशन का प्रोडक्शन शुरू किया था, जिसे 1957 से 1962 तक बनाया गया था। उसके बाद मार्क II को 1962 से 1975 तक बनाया गया। उसके बाद मार्क III को 1975 में बनाया गया। उसके बाद मार्क IV को 1979 से 1990 तक बाजार में बेचा गया। उसके बाद एंबेसडर नोवा को 1990 से 1999 बनाया गया।

ये भी पढ़ें- 23 कंपनियों और अरबों की संपत्ति का मालिक है ये सांसद, इनका कार कलेक्शन देखकर उड़ जाएंगे होश

मारुति सुजुकी 800 ( maruti suzuki 800 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 796 सीसी का 2 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया था जो कि 37 बीएचपी की पावर और 59 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस कार में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। ये कार 144 किमी अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकती थी और उस दौर की शानदार कार हुआ करती थी।

इन कारों के अलावा भी इंदिरा गांधी के पास कई विंटेज कारें मौजूद थी, जिनमें वो अक्सर आजादी से पहले और आजादी के बाद नजर आई हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KdhYvL

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot