We provide all news about vacancies,automobile,tech news, national and international news update, entertainment news, filmy gossips, Bollywood Hollywood etc.

Boxed Width - True/False

Breaking

Thursday, November 15, 2018

Realme 2 Pro को आज खरीदने का मौका, मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट

नई दिल्ली: realme 2 pro आज फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर सेल के लिए लगाया जा रहा है। सितंबर में इस हैंडसेट को Realme C1 के साथ लॉन्च किया गया था। Realme 2 Pro में 6.3-इंच फुल-HD+ IPS LCD स्क्रीन दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसमें वॉटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है।

Realme 2 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉइड 8.1 Oreo के साथ Oppo ColorOS पर चलता है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 3,500mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को बढ़ा सकते हैं। फोन में दो सिम यूज कर सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए Realme 2 Pro के बैक में दो कैमरे दिए गए है, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम की कीमत 13,990 रुपए, 6 जीबी रैम की कीमत 15,990 रुपए और 8 जीबी रैम की कीमत 17,990 रुपए है। फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन की खरीद पर 7,200 रुपये तक का एक्सचेंज वेल्यू भी दे रहा है। इसके अलावा जियो यूजर्स 4,440 रुपये का बेनिफिट्स पा सकते हैं। साथ ही 198 और 299 रुपये के रिचार्ज पर 1.1 टीबी तक का डाटा मिलेगा।

Realme c1 की कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है और इसे 2 जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OGMgYp

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot