
नई दिल्ली: अगर आप Samsung का कोई मिड रेंज स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके काम की है। बता दें सैमसंग ने अपने बजट रेंज में आने वाले स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती कर दी है। इनमें Galaxy J7 Nxt, Galaxy J2 (2017), Galaxy J7 Pro, Galaxy J6, Galaxy A6 और Galaxy J7 Duo शामिल है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की नई कीमत और फीचर्स के बारे में।
Samsung Galaxy J7 Pro
कंपनी ने Galaxy J7 Pro की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की है। अब इस स्मार्टफोन को 16,900 रुपये की कीमत में लिया जा सकता है। यह डिवाइस 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A6
इस हैंडसेट की कीमत में 2,100 रुपये की कटौती की गई है। अब फोन को 20,890 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 5.6 इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy J7 Nxt
इस हैंडसेट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। अब ग्राहक इस स्मार्टफोन को 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह डिवाइस 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy J7 Duo
सैमसंग के इस हैंडसेट में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। अब इसे 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। स्मार्टफोन में 13 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
Samsung Galaxy J2 (2017)
इस हैंडसेट को ग्राहक अब 6,190 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे 7,390 रुपये की कीमत में पेश किया गया था जिसमें 1,200 रुपये की कटौती कर दी गई है। फोन में 4.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 2000 की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy J6
कटौती के बाद Galaxy J6 को 15,890 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके कीमत में 600 रुपये की कटौती की गई है। इसमें 5.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KfkfXc
No comments:
Post a Comment