
नई दिल्ली: चीनी कंपनी Xiaomi ने भारत में Mi A2 के नए रेड कलर वेरिएंट को 6 जीबी रैम के साथ पेश कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने इसी कलर में 4 जीबी रैम वेरिएेंट को पेश किया था। नए 6 जीबी रैम वेरिएंट को पहली बार बिक्री के लिए अमेज़न इंडिया और शाओमी के ऑनलाइन स्टोर mi.com से खरीदी जा सकता है। स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपये है जिसकी खरीदारी पर ग्राहकों को 3 महीने के लिए मुफ्त Hungama Music का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा रिलायंस जियो की तरफ से कैशबैक का फायदा भी उठाया जा सकता है।आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।
यह भी पढ़ें: Master Key से तोड़ सकते हैं आपकी फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी, बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन पर भी खतरा
Xiaomi Mi A2 स्पेसिफिकेशंस
शाओमी के इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। साथ ही स्क्रीन पर 2.5 डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। डुअल-सिम शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। फोन में 6 जीबी रैम और128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: हर महीने लाखों रुपये अकाउंट में भेजेगी ये वेबसाइट, बस लॉगइन करें और हो जाएं टेंशन फ्री
Xiaomi Mi A2 कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। सेेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मैजूद है। यह एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश से लैस है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ फोन में 3010 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें: अपने आप सेंड होकर डिलीट भी हो जाएगा Whatsapp मैसेज, बस करना होगा टाइम सेट
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PBsBhL
No comments:
Post a Comment