बॉलीवुड के वेटरन एक्टर कादर खान इस समय मौत से जूझ रहे हैं। बता दें कि उनकी हालत काफी नाजुक है। उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही है। ऐसे में उन्हें वेंटिलेर पर रखा गया है। उनका इलाज कनाड़ा के एक अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने भी कादर खान के लिए दुआ मांगी है।
तस्वीर शेयर करते हुए लिखा:
अमिताभ ने कादर ख़ान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'एक हुनरमंद अदाकार और लेखक। अस्पताल में हैं। उनकी सेहत के लिए प्रार्थना और दुआएं। उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखा है। उनका स्वागत किया है। उन्होंने मेरी फिल्मों के लिए बेहतरीन राइटिंग की है। उनका साथ बहुत अच्छा गुज़रता है।'
खोला यह राज:
इसके साथ ही अमिताभ ने कादर खान के बारे में एक बहुत बड़ा राज भी खोला है जो शायद बहुत कम लोग जानते हैं। उन्होंने लिखा, 'वो भी लिब्रन हैं और कम लोग जानते होंगे कि गणित पढ़ाते थे।' वहीं एक फैन ने अमिताभ और कादर ख़ान की पुरानी तस्वीर शेयर करके उनके जल्द तंदुरुस्त होने की प्रार्थना की। अमिताभ ने इस तस्वीर को रीट्वीट करके लिखा है, 'प्रेयर्स एंड दुआ।'
कादर खान को पसंद नहीं थी अमिताभ की यह बात:
बता दें कि अमिताभ और कादर खान के बीच रिश्ते काफी मधुर थे। लेकिन उन्हें अमिताभ का राजनीति में जाना पसंद नहीं आया था। कई साल पहले एक इंटरव्यू में कादर खान ने कहा था,'अमिताभ के साथ जो मेरा रिश्ता था... जब वो एमपी बन गया... तो मैं ख़ुश नहीं था। क्योंकि यह सियासत ऐसी है कि इंसान को बदलकर रख देती है। वो वापस जब आया तो मेरा अमिताभ बच्चन नहीं था। मुझे बहुत दुख हुआ।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EVqv6u

No comments:
Post a Comment