We provide all news about vacancies,automobile,tech news, national and international news update, entertainment news, filmy gossips, Bollywood Hollywood etc.

Boxed Width - True/False

Breaking

Friday, December 21, 2018

RBI Recruitment 2018 : विभिन्न पदों के लिए निकली वेकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

reserve bank of india (RBI) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से lateral entry के तहत Officer Grade C पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए तय फॉर्मेट में 8 जनवरी, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

रिक्ति विवरण
कुल पद : 61

वेकेंसी का नाम
Trade Finance - Bank Examiner/Supervisory Manager : 5 पद

Corporate Lending - Bank Examiner/Supervisory Manager - 5 पद

Treasury - Bank Examiner/Supervisory Manager : 5 पद

Retail Landing - Bank Examiner/Supervisory Manager : 5 पद

Analytics & General Booking - Analyst : 5 पद

Accounting (IFRS) - Accounts Specialist : 5 पद

Information Technology - IT Examiner/IT Analyst/IT Auditor : 10 पद

Stress Testing - Analyst : 5 पद

Web Designer - Web Designer : 1 पद

System Administrator - Big Data and Open Source - System Administrator (Big Data) : 1 पद

Behavioural Scientist - Behavioural Scientist : 1 पद

Information Technology - System Administrator : 2 पद

Mainframe System Administrator/Virtualised Environment Administrator/Database Administrator - System Administrator : 4

पद

Application/Middleware experts - Application Middleware Administrator for IBM MQ/ORACLE Web Logic/JBoss/WAS - Project Administrator: 3 पद

Network Experts - Network Administrator: 3 पद

International Agreements/Taxation Issues - Legal Specialist : 1 पद

पात्रता मानदंड
Trade Finance, Corporate Lending, Treasury, Retail Lending, Analytics & General Banking (Bank Examiner /Supervisory Manager/Analyst) : उम्मीदवारों के पास इकोनोमिक्स में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए या मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी यूनिवर्सिटी/संस्थान से Commerce /MBA /PGDBA /PGPM /PGDM (with Finance specialization) कर रखा हो।

Information Technology (IT Examiner/IT Analyst/IT Auditor) : उम्मीदवार के पास BE/B Tech /M Tech in Computer Science/IT/Electricals and Electronics में डिग्री होनी चाहिए या MCA with specialisation in Information Security/IT Risk Management /Information Assurance /Cyber security and Digital Threat Management में डिग्री ले रखी हो।

Stress Testing (Analyst) : इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास Mathematics/ Statistics/Econometrics/Commerce/Economics/Mathematical Statistics/Quantitative Economics/ Quantitative Finance में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से master's degree हासिल की हो।

System Administrator (System Administrator) : उम्मीदवारों के पास BE/B Tech /M Tech in Computer Science/IT/Electricals and Electronics या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए।

अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 दिसंबर, 2018 के अनुसार 25 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

rbi Recruitment 2018-19 : ऐसे करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर लॉगिन करें

-होमपेज खुलने पर 'Recruitment related notification' लिंक पर क्लिक करें

-उसके बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें

-सभी जानकारी भरके पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें

-फिर से अपने के्रडेंशियल्स का इस्तेमाल कर लॉगिन करें और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें

नोट : सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट ले लें

आवेदन शुल्क
-सामान्य वर्ग : 600 रुपए

-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग : 100 रुपए

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक स्क्रीनिंग और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

जरुरी तिथि
-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 8 जनवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ECPz1b

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot