हॉलीवुड के मशहूर एक्टर माइकल डगलस ने हाल में अपनी पत्नी के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। डगलस ने बताया कि उन्होंने एक्ट्रेस व अपनी पत्नी कैथरीन जेटा-जोन्स से अपने बाथरूम में टैप डांस करने के लिए कहा था। डगलस ने एक वेबसाइट को बताया, 'जब हम पहली बार एक साथ थे तो मैंने उसे बाथरूम के फर्श पर डांस करने के लिए कहा था।'
संगमरमर पर पड़ गए थे निशान:
डगलस की पत्नी जेटा-जोन्स ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'लेकिन इसके बाद संगमरमर पर निशान पड़ गए थे।' यह खुलासा तब हुआ जब जेटा-जोन्स ने अपने घर में एक डांस स्टूडियो होने की बात स्वीकार की।
पत्नी को डांस करते देखना पसंद:
हालांकि, डगलस अक्सर डांस नहीं करते हैं लेकिन उन्हें अपनी पत्नी को डांस करते देखना अच्छा लगता है। जेटा-जोन्स ने कहा, 'उन्हें (डगलस) मुझे टैप डांस करते हुए देखना पसंद है।' दोनों की शादी को करीब 20 साल हो चुके हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RrcL5o

No comments:
Post a Comment