फिल्म 'मोहब्बतें' फेम किम शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। के खिलाफ उनकी नौकरानी नम्रता सोलंकी ने शिकायत दर्ज कराई है। किम के घर मेड का काम करने वाली नम्रता का कहना है कि किम ने उसे धमकाया और साथ ही उसकी सैलरी भी नहीं दी।
नम्रता ने मुंबई के खार पुलिस थाने में यह शिकायत दर्ज करवाई है। नम्रता ने किम पर आरोप लगाया है कि किम ने उसकी एक महीने की तनख्वाह नहीं दी। नम्रता के अनुसार जब उसने किम से पैसे मांगे तो वह उस पर भड़क गईं।
मामला पुलिस तक पहुंच चुका है जल्द ही पुलिस इस मामले में किम शर्मा से पूछताछ करेगी। बता दें ये पहला मामला नहीं जब किम पर मेड को धमकाने का आरोप लगा हो। पिछले साल ही किम अपनी मेड के साथ मारपीट करने को लेकर चर्चा में आई थीं। किम की मेड का कहना था कि ठीक से कपड़े ना धोने पर किम ने उन्हें मारा, घर से निकाला और उनकी सैलरी भी नहीं दी। हालांकि किम ने मेड के आरोपों को गलत बताया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IIGxSq

No comments:
Post a Comment