बॅालीवुड स्टार्स Arjun Kapoor और Malaika Arora को लेकर लगातार खबरें सामने आती रहती हैं। दोनों के बीच चल रही रिलेशनशिप किसी से नहीं छिपी। आखिरकार अर्जुन कपूर ने यह बात स्वीकार ली है कि वो मलाइका के साथ रिश्ते में हैं। खैर इन सबके बीच हाल में एक बड़ी खबर सामने आई है।
हाल में Varun Dhawan की एक फैन ने अर्जुन कपूर से मां श्रीदेवी और मलाइका को लेकर सवाल किया और ट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन इसका जवाब अर्जुन ने कुछ ऐसे अंदाज में दिया की सभी दंग रह गए। अंत में हुआ ये की फैन को माफी मांगनी पड़ी।
दरअसल, वरुण धवन की कुसुम नाम की एक फैन ने अर्जुन कपूर को टैग करते हुए ट्वीट किया कि, आप अपने पिता की दूसरी पत्नी ने नफरत करते थे क्योंकि उन्होंने आपकी मां को छोड़ दिया था। लेकिन अब आप एक ऐसी महिला को डेट कर रहे हैं जो आपसे 11 साल बड़ी है और एक टीनएज बेटा भी है। डबल स्टैंडर्ड क्यों अर्जुन?
इसका जवाब देते हुए अर्जुन ने ट्वीट किया, 'मैं किसी से नफरत नहीं करता कुसुम। हमारे बीच गरिमापूर्ण दूरी थी। अगर नफरत होती तो सेंसेटिव समय में मैं पापा, जाह्नवी और खुशी के साथ न होता। टाइप करके लिख देना और जज करना आसान होता है, पहले सोचा करो। आप वरुण धवन फैन हो तो मैं सोचता हूं कि आप अपनी प्रोफाइल पर उसकी डीपी लगाकर नेगेटिविटी मत फैलाओ।'
अर्जुन के इस जवाब के बाद फैन ने माफी भी मांग ली। ट्वीट में कुसुम ने लिखा कि,' मैं माफी मांगती हूं अगर मैंने किसी को ठेस पहुंचाई हो। मेरा मतलब गलत नहीं था। अर्जुन कपूर के सभी फैंस से माफी मांगती हूं। कृपया मुझे माफ कर दीजिए। यह सिर्फ मेरा विचार था। कुछ भी अर्जुन कपूर सर और मलाइका अरोड़ा मैम के खिलाफ नहीं था। सॉरी सर अर्जुन कपूर।'
It’s ok kusum... spread love... the street dancer is watching you... 😊 https://t.co/f91kscWJUp
— Arjun Kapoor (@arjunk26) May 28, 2019
Im glad u apologised kusum its okay arjun is not upset lets just all live our own lives ak has a big heart like I always say I don’t want any of my fans to talk bad about any actors #keepiteasy https://t.co/o4aNGmbMjb
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 28, 2019
इसके जवाब में अर्जुन कपूर ने लिखा, 'कोई बात नहीं कुसुम, प्यार फैलाओ...स्ट्रीट डांसर तुम्हें देख रहा है..।'
आपको बता दें कि, अर्जुन कपूर की हाल ही में 24 फरवरी को फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड रिलीज हुई है, जिसे क्रिटिक्स द्वारा पसंद किया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EQMUk7
No comments:
Post a Comment