नई दिल्ली : Honda Motorcycle and Scooter India ने Honda CB Shine Limited Edition को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये लिमिटेड एडिशन बाइक दो नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें इनमें Black के साथ Imperial Red Metallic और Black के साथ Spear Silver Metallic शामिल है। लिमिटेड एडिशन बाइक को नये फीचर्स से लैस किया गया है।
Honda CB Shine लिमिटेड एडिशन को पिछली बाइक से कहीं ज्यादा हाईटेक बनाया गया है। इसके लुक्स से लेकर इसके फीचर्स पर काफी काम किया गया है जो इस नई बाइक को पिछली बाइक से काफी अलग बनाता है।
Honda CB Shine में 125 cc का 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 7500 आरपीएम पर 10.16 bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में CBS ( कॉम्बी ब्रेक सिस्टम ) दिया गया है। इसके साथ ही ये बाइक ड्रम और ब्रेक दोनों में ही उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया गया है।
कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 59,083 रुपये रखी गई है। कीमत कम होने की वजह से इसे खरीदना बेहद ही आसान है और ये बाइक अच्छा खासा माइलेज भी देती है इसीलिए इसे खरीदना एक फायदे का सौदा साबित होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2QrC9ZX
No comments:
Post a Comment