
नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी वनप्लस अपनी OnePlus TV Y सीरीज की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए करने जा रही है। जिसके तहत कंपनी अपने ग्राहकों को बड़े बड़े ऑफर भी दे रही है। OnePlus की ओर से अभी हाल ही में Y सीरीज के दो मॉडल्स 32 इंच और 43 इंच के मार्केट में पेश किए गए हैं। और इसकी बिक्री ऐमजॉन पर शुरू की थी। हालांकि अब ये फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध रहेंगे।
OnePlus कंपनी ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि कंपनी अपने OnePlus TV Y सीरीज के मॉडल्स को 12 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री कराने को तैयार है। फ्लिपकार्ट पर 16 अक्टूबर से बिग बिलियन डेज सेल भी शुरु होने वाली है। Y सीरीज की टीवी मॉडल्स को जो लोग फ्लिपकार्ट से खरीदते है उन्हें 16 से 18 अक्टूबर के बीच 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने ये भी घोषणा की है कि डिस्काउंट के अलावा टीवी मॉडलों के साथ काफी सारे कार्ड्स पर नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी दिए जाएंगे। बिग बिलियन डेज सेल के दौरान जो लोग SBI क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से टीवी का भुगतान करेंगे, उन्हें 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा।
बता दें वनप्लस ने Y सीरीज के इन दोनों स्मार्ट टीवी मॉडल्स को इसी साल लॉन्च किया गया था। हालांकि, पहले इसे ऐमेजॉन पर उपलब्ध कराया गया था। अब ये फ्लिपकार्ट से भी बिक्री करने को तैयार हैं। हालांकि, ऐमेजॉन पर भी वनप्लस के Y सीरीज टीवी मॉडल्स की बिक्री जारी रहेगी।
वनप्लस ने अभी तक टीवी की तीन सीरीज- Q, Y और U मार्केट में पेश किया है. Q सीरीज की बिक्री हाल ही में फ्लिपकार्ट से शुरू की गई थी। केवल कंपनी U सीरीज को अब तक फ्लिपकार्ट पर नहीं लाई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36RXfLb
No comments:
Post a Comment