![](https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/28/bobby-deol-new-range-rover-sports8_3020985-m.jpg)
नई दिल्ली: फिल्म रेस-3 से एक बार फिर सालों बाद बॉबी देओल सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए। सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद बॉबी देओल ने कुछ ऐसा किया है कि वो शाहरूख खान, आलिया भट्ट जैसे सितारों के बराबर पहुंच गए हैं।
दरअसल बॉबी ने हाल ही में खुद के लिए 1.2 करोड़ की Range Rover Sport SUV खरीदी है। आपको मालूम हो कि लैंड रोवर की ये आलीशान गाड़ियां अमिताभ बच्चन और शाहरूख जैसे नामचीन सितारों की फेवरेट हैं।
इस वजह से मारूति की गाड़ी के लिए करना पड़ेगा इंतजार
आपको मालूम हो कि किसी भी और बॉलीवुड सेलेब्रिटी की तरह बॉबी को भी आलीशान गाड़ियों का काफी शौक है। बॉबी के गैराज में Land Rover Freelander2, Range Rover Vogue, W221 Mercedes-Benz S-Class S550 और Porsche Cayenne जैसी गाड़ियां खड़ी हैं।
![range rover](https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/28/bobby-deol-new-range-rover-sports_3020985-m.jpg)
फीचर्स-
Range Rover Sport SUV की बात करें तो इस ब्रिटिश लग्जरी कार में 3-लीटर का SDV6 डीजल इंजन लगा है जो 254bhp और 600Nm का टार्क जनरेट करता है।गाड़ी में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिया गया है। ये गाड़ी इसी साल अपेरैल में लॉन्च हुई थी और बताया जाता है कि ये कार कंपनी की पहले वाली गाड़ियों से कहीं ज्यादा कम्फरटेबल है। कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 1 करोड़ से शुरू होती है और इसके सबसे बेहतरीन मॉडल की कीमत 2.04करोड़ रू है।
![range rover](https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/28/range_rover_3020985-m.jpg)
कंपनी ने इस कार के डीजल और पेट्रोल दोनो वेरिएंट पेश किये हैं। बेसिक suv मॉडल 3-litre V6 डीजल इंजन के साथ तो टॉप वेरिएंट 4.4 लीटर v8 टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉंच किया गया है। जो 335bhp और 749Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
जबकि रेंज रोवर के बेसिक पेट्रोल वर्जन में 2 लीटर का इंजन दिया गया है जो 296bhp और 400Nm का टार्क जनरेट करता है। जबकि टॉप वेरिएंट 3लीटर v6 सुपर चार्ज्ड पेट्रोल इंजन 335bhp और 450Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KrnjCg
No comments:
Post a Comment